रांची : आइआइएमसी एलुमनाई एसोसिएशन (इमका) के वार्षिक मीट कनेक्शन्स-2019 में तीसरे इफको इमका अवार्ड के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. नयी दिल्ली स्थित भारतीय जन संचार संस्थान (आइआइएमसी) में रविवार को आयोजित इस पुरस्कार समारोह में प्रभात खबर के पत्रकार विवेकानंद सिंह को ‘प्रिंट प्रोडक्शन- लार्ज पब्लिकेशन’ की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
कार्यक्रम में जनसंचार की अलग-अलग कैटेगरी में 35 लोगों को पुरस्कृत किया गया. विजेताओं को पुरस्कार में 21 हजार से 51 हजार रुपये तक का चेक, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया.टीबी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली नंदिता वेंकटेशन को एलुमनाई ऑफ द इयर, जबकि गूंज की सह संस्थापक मीनाक्षी गुप्ता को पब्लिक सर्विस का इफको इमका अवार्ड्स-2019 मिला. इस दौरान पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में शोक सभा का भी आयोजन किया गया.