रांची: जजर्र पड़े राज्य के दो वनपाल व वनरक्षी प्रशिक्षण संस्थान का जीर्णोद्धार जापान सरकार के सहयोग से किया जायेगा. इसके लिए जापान सरकार ने आठ करोड़ उपलब्ध करा दिये हैं. वन विभाग के झारखंड में ऐसे तीन प्रशिक्षण संस्थान हैं.
जापान सरकार ने जब राज्य के वन प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी मांगी थी, तो केवल दो के बारे में बताया गया था.
जबकि राज्य सरकार का चाईबासा में भी एक वनपाल व वनरक्षी प्रशिक्षण संस्थान है. वन विभाग ने जापान सरकार को तीसरे प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी भी दी है. साथ ही तीसरे संस्थान के लिए भी पैसा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.