रांची: चुनाव आयोग के सचिव अनुज जयपुरियार ने कहा है कि ऐसे व्यक्तियों के नाम पूर्व नोटिस के साथ निर्वाचक नामावली से शीघ्र हटाये जायें, जो जमीनी निरीक्षण के समय अपने निवास में लंबे समय से नहीं रह रहे हैं या फिर जिनकी मृत्यु हो चुकी है. साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों के नाम मतदाता सूची में शीघ्र ही शामिल किये जायें. श्री जयपुरियार चार जून को जिला समाहरणालय में समीक्षा बैठक कर रहे थे.
श्री जयपुरियार ने कहा कि आयोग की टीम मतदान क्षेत्रों का भ्रमण कर जमीनी स्तर पर मतदाता सूची का निरीक्षण करेगी. पूर्ववर्ती चुनाव में कम मतदान को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का भी उन्होंने निर्देश दिया, ताकि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.
बैठक में रांची, रामगढ़ तथा खूंटी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची के उप निर्वाचन पदाधिकरी तथा तीनों जिला के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित भारत निर्वाचन आयोग के प्रशाखा पदाधिकारी विनोद कुमार उपस्थित थे.