नामकुम: नामकुम प्रखंड के हुवांगहातु में मंडा पूजा का आयोजन किया गया. सोमवार की रात फुलखूंदी का आयोजन किया गया.
भोक्ताओं ने जलते अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें जर्मनी से आयी नोवा ने नृत्य कर लोगों की वाहवाही लूटी.
नोवा हर साल जर्मनी से आकर छऊ नृत्य करती है. सरायकेला से आये सुनील कुमार और हेम सिंह महतो की टीम में वह नृत्य करती है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जेवियर कच्छप ने भोक्ताओं को सम्मानित किया. आयोजन में बहादुर मुंडा, महादेव सिंह, रवींद्र मुंडा, इंद्रजीत सिंह, रतन लाल होंडा, बाजी सिंह मुंडा व जैल सिंह ने सहयोग किया.