Advertisement
रांची : ब्रह्मराक्षस की तरह फैलता है कैंसर, जागरूकता से बचाव संभव
रन अगेंस्ट कैंसर. दौड़ को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दिखायी हरी झंडी, कहा रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सबसे पहले मैं शहीद वीर सपूतों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. कैंसर ब्रह्मराक्षस की तरह फैलता है, इसलिए जागरूकता लाकर इससे बचा जा सकता है. सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं के […]
रन अगेंस्ट कैंसर. दौड़ को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दिखायी हरी झंडी, कहा
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सबसे पहले मैं शहीद वीर सपूतों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. कैंसर ब्रह्मराक्षस की तरह फैलता है, इसलिए जागरूकता लाकर इससे बचा जा सकता है. सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं के लिए घातक बनता जा रहा है. अगर समय पर जांच कर इलाज किया जाये, तो इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है.
शरीर का हम उचित देखभाल नहीं करते हैं, इसकी वजह से भी कैंसर विकराल रूप धारण कर लेता है. वह शनिवार को जेसेवा व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजभवन से आयोजित ‘रन अगेंस्ट कैंसर’ पर आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए बोल रही थीं.
उन्होंने कहा कि जेसोवा जैसी संस्था कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए जागरूकता फैला रही है. इस नेक कार्य के लिए जेसेवा को धन्यवाद. जेसोवा की सचिव ऋचा संचिता ने कहा कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गयी है.
झारखंड की महिलाओं में कैंसर ज्यादा देखने को मिल रहा है. मैराथन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है कि वह समय-समय पर जांच करायें और झारखंड से कैंसर को भगायें. दीप्ति जयराज ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारी साथी आइएएस अधिकारी ममता की याद में समर्पित है.
मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल, पथ निर्माण सचिव केके सोन, समाज कल्याण सचिव हिमानी पांडेय, आशीष बत्रा, एनआरएचएम के अभियान निदेशक कृपानंद झा, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, जेसोवा से डॉ रेखा विद्यासागर, डॉ नमिता सिंह, मोनिका बत्रा, मनु झा, रुचिका मंगला, स्टेफी टेरेसा मुर्मू, शीला मिश्रा व स्वर्गीय ममता के परिवार के सदस्य आदि उपस्थित थे. मौके पर सैमफोर्ड अस्पताल ने शिविर भी लगाया था.
दौड़ के विजेता हुए सम्मानित : रांची रन अगेंस्ट कैंसर में राजभवन से मोरहाबादी तक आयाेजित दौड़ के विजेताओं को सम्मानित किया गया. 14 वर्ष से कम उम्र में अभिषेक मुंडा, रोहित कुमार व रंजीत कुमार महतो विजयी रहे.
14 साल से ऊपर के मुकुंद बांद्रा, संदीप उरांव व अनुपम डांग विजयी रहे. लड़कियों में अंजू कुमारी, ऋतु कुमारी व पूनम कुमारी विजयी रही. 14 साल से कम उम्र की लड़कियों में नैना कुमारी व गुड़िया कुमारी विजयी रही. विजेताओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
रोग व रोगी दोनों की कमी नहीं, इसलिए जागरूकता जरूरी : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में रोग व रोगी दोनों की कमी नहीं है. इसमें कैंसर विकराल रूप लेता जा रहा है. जागरूकता के अभाव में समय पर इलाज शुरू नहीं होता है, जिससे बीमारी गंभीर रूप ले लेती है. इसके प्रति जागरूकता जरूरी है. इस कार्यक्रम से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे. जागरूकता के अभाव में राज्य के गरीब रोग की चपेट में आते हैं. जेसोवा सहित अन्य सामाजिक संगठनों को इसके लिए ध्यान देने की जरूरत है.
सरकार अपने स्तर से कार्य कर रही है, लेकिन लोगों का सहयोग भी जरूरी है. वह दौड़ के समापन पर विजेताओं के सम्मान में मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है. पुलवामा में हमारे लाल विजय सोरेंग आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. झारखंड व पूरा देश उनके साथ खड़ा है. पाकिस्तान को उसके घर में घुस कर जवाब दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने जेसोवा की वेबसाइट को भी लांच किया. रक्तदान शिविर और कैंसर स्क्रीनिंग का आयोजन भी किया गया. लोगाें ने जांच करायी.
रक्तदान शिविर से एकत्र खून को रिम्स ब्लड बैंक में संग्रहित किया गया. मुख्यमंत्री ने कैंसर को मात देने वाली मिनसेन्ट चटर्जी को शॉल ओढ़ा कर सम्मनित किया. जेसोवा द्वारा नगड़ी की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार की गयी टॉफी भेंट की गयी. टॉफी खाने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से इसे खरीदने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement