28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दो स्मार्ट सड़कों पर पाइप शिफ्टिंग व यूटिलिटी डक्ट बनाने का काम शुरू

रांची : राजधानी रांची की दो महत्वपूर्ण सड़कों को स्मार्ट सड़क बनाने का काम प्रगति पर है. राजभवन से बिरसा चौक तक जलापूर्ति वाली पाइप लाइन की शिफ्टिंग का काम हो रहा है. इस मार्ग पर यूटिलिटी डक्ट का भी निर्माण शुरू करा दिया गया है. वहीं, बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक की सड़क पर […]

रांची : राजधानी रांची की दो महत्वपूर्ण सड़कों को स्मार्ट सड़क बनाने का काम प्रगति पर है. राजभवन से बिरसा चौक तक जलापूर्ति वाली पाइप लाइन की शिफ्टिंग का काम हो रहा है. इस मार्ग पर यूटिलिटी डक्ट का भी निर्माण शुरू करा दिया गया है. वहीं, बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक की सड़क पर यूटिलिटी डक्ट बनाया जा रहा है. इसके बाद सीवरेज लाइन का काम शुरू कराया जायेगा. इन कार्यों के पूरा हो जाने के बाद आगे का काम होगा.
विभाग की ओर से यह लक्ष्य रखा गया है कि इस साल के अंत तक दोनों स्मार्ट सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. बिरसा चौक से रांची एयरपोर्ट तक की सड़क को स्मार्ट सड़क नंबर एक नाम दिया गया है. इसकी लागत 47.25 करोड़ रुपये है. वहीं, स्मार्ट सड़क नंबर दो बिरसा चौक से राजभवन की कुल लागत 150.97 करोड़ रुपये रखी गयी है.
कैसा होगा यूटिलिटी डक्ट : गड्ढा खोद कर यूटिलिटी डक्ट बनाया जाता है. यूटिलिटी डक्ट में बिजली एवं टेलीफोन के तार के केबल के अलावा ब्राड बैंड के केबल रहेंगे. यूटिलिटी डक्ट के बगल में एक और डक्ट होगा, जो केवल सीवरेज का काम करेगा. इसके बाद सीवरेज लाइन बनेगी. यूटिलिटी डक्ट व सीवेरज लाइन पर सीमेंट एवं छड़ से ढक्कन बना कर ढक दिया जायेगा. इस पर रिक्शा व पैदल यात्री चल सकेंगे. यूटिलिटी डक्ट और सीवरेज लाइन सड़क के दोनों ओर बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें