रांची: चीफ जस्टिस आर भानुमति ने शुक्रवार को ह्वाइट हॉल में आयोजित समारोह में जस्टिस एस चंद्रशेखर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्हें स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलायी गयी.
मौके पर हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डीएन पटेल सहित सभी न्यायाधीश के अलावा मुख्य सूचना आयुक्त, राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, वरीय अधिवक्ता व अधिकारी आदि उपस्थित थे. 17 जनवरी 2013 को उन्हें झारखंड हाइकोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया था.
एस चंद्रशेखर का जन्म 25 मई 1965 को हुआ था. वे शुरू से ही मेधावी रहे हैं. उन्होंने विधि की डिग्री हासिल करने के बाद पटना हाइकोर्ट में वकालत शुरू की. न्यायाधीश नियुक्त होने के पूर्व वे सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते थे. वे क्रिमिनल, सिविल सहित आयकर, वाणिज्यकर मामलों के भी विशेषज्ञ माने जाते हैं.