24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुंद नायक से झारखंड की पहचान देश और दुनिया में बनी : सीपी सिंह

रांची : दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद पद्मश्री मुकुंद नायक शनिवार को रांची पहुंचे. चुटिया नागरिक परिवार तथा अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों ने उनका स्वागत किया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में स्वागत के बाद सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर भी मुकुंद नायक का स्वागत […]

रांची : दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद पद्मश्री मुकुंद नायक शनिवार को रांची पहुंचे. चुटिया नागरिक परिवार तथा अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों ने उनका स्वागत किया.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में स्वागत के बाद सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर भी मुकुंद नायक का स्वागत किया. चुटिया पहुंचने के बाद प्राचीन राम मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि आज पद्मश्री मुकुंद नायक से झारखंड की पहचान देश-दुनिया में बन रही है.
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुकुंद नायक ने अपने संघर्ष से सम्मान का स्थान प्राप्त किया है. उनके प्रेरणादायक जीवन
को जोहार करते हैं. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कला एवं संस्कृति के साथ कलाकारों को भी सम्मानित करने की दिशा में की गयी पहल के तहत पद्मश्री मुकुंद नायक को राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी सम्मान मिला. इससे जारखंड का गौरव बढ़ गया है.
झामुमो नेत्री डॉ महुआ माजी ने कहा कि पद्मश्री मुकुंद नायक झारखंड की माटी की आन बान और शान हैं.श्री नायक को राजकीय सम्मान दिया जाना चाहिए. आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि झारखंड की माटी के कण-कण में कला है और प्रत्येक व्यक्ति कलाकार है. श्री नायक ने झारखंड की कला संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए देश व विदेशों में पहचान दिलाने का काम किया है.
इनका सम्मान झारखंड का सम्मान है. श्री नायक ने सम्मान समारोह में उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन पुष्कर महतो ने किया. मौके पर वाटर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सुरेश साहू, राजेंद्र केशरी, महावीर नायक, लखन महतो, रामशरण विश्वकर्मा, केसी, काशी महतो, जनार्दन शाह, अनिल सिंह, रवि सिंह, रतन लाल, मनोज मिश्रा, प्रमोद गोप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें