22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी! अब अपने नजदीकी किराना या स्टेशनरी की दुकानों से निकाल सकेंगे पैसे

राजेशकुमाररांची : डाक विभाग के बैंक ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. विभाग ने नयी पहल की है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अपने पास की किराना दुकान, स्टेशनरी या अन्य दुकानाें से पैसे की निकासी कर सकेंगे. विभाग ने इसके लिए रांची समेत पूरे झारखंड में अब […]

राजेशकुमार
रांची : डाक विभाग के बैंक ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. विभाग ने नयी पहल की है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अपने पास की किराना दुकान, स्टेशनरी या अन्य दुकानाें से पैसे की निकासी कर सकेंगे. विभाग ने इसके लिए रांची समेत पूरे झारखंड में अब तक 905 मर्चेंट एकाउंट खोल दिये हैं.

इस सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को क्यूआर कार्ड दिया जा रहा है. इसमें क्यूआर कोड भी शामिल है. ग्राहक इसके माध्यम से 2,000 रुपये की निकासी कर सकते हैं. यही नहीं, ग्राहक संबंधित दुकानों से कोई सामान खरीदना चाहते हों, तो खरीद सकते हैं. आनेवाले दिनों में इन जगहों पर पैसे जमा करने की भी सुविधा शुरू की जायेगी.

1. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उपभोक्ताओं के लिए नयी सुविधा शुरू
2.नजदीकी दुकानों से कर सकेंगे अधिकतम 2,000 रुपये की निकासी
इन जिलों में खुले हैं इतने पोस्टल बैंक खाते
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में तीन फरवरी, 2019 तक 73,798 बैंक खाते खुले हैं. सबसे अधिक डालटेनगंज में खाते खुले हैं. डालटेनगंज में 24802 खाते, देवघर में 1860, बोकारो में 1758, चाईबासा में 2613, चतरा में 1396, धनबाद में 2012, दुमका में 2108, गढ़वा में 5257, गिरिडीह में 1916, गोड्डा में 2697, गुमला में 1847, हजारीबाग में 2989, जमशेदपुर में 4420, खूंटी में 1034, कोडरमा में 1154, लातेहार में 1510, लोहरदगा में 757, पाकुड़ में 3388, रामगढ़ में 890, रांची में 6128, साहिबगंज में 1628 एवं सिमडेगा में 1634 खाते खोले गये हैं.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अपने नजदीकी किराना या स्टेशनरी दुकान से भी पैसों की निकासी कर सकते हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है.
संजय गुप्ता, डिप्टी डिवीजनल मैनेजर (पीएलआइ) डाक विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें