रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत एक मरीज को रांची के मेडिका अस्पताल द्वारा वापस किये जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने मेडिका पर कार्रवाई की बात कही है. विधानसभा में डाॅ इरफान अंसारी के तारांकित सवाल के दौरान विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि उनके क्षेत्र के धनोज राकेश जो कि दिल के मरीज हैं.
उनके पास गोल्डेन कार्ड भी है. लेकिन मेडिका में जब दाखिल हुए और पैसा नहीं दिया तो उन्हें धक्का मारकर बाहर कर दिया गया. अब उन्हें रिम्स लाया जा रहा है. इस पर मंत्री ने कहा कि मेडिका की शिकायत लिखित में दे, उस अस्पताल पर कार्रवाई होगी.
इरफान का सवाल था कि आयुष्मान भारत योजना से कितने मरीजों का इलाज हुआ है और कितनों की मौत हुई है.देवेंद्र महतो ने कहा कि जब तक आयुष्मान भारत योजना व्यवस्थित नहीं हो जाती तब तक मुख्यमंत्री असाध्य रोग इलाज योजना को बंद नहीं किया जाये.