11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेडिका ने इलाज नहीं किया है तो इसकी जांच करायेंगे : मंत्री

रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत एक मरीज को रांची के मेडिका अस्पताल द्वारा वापस किये जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने मेडिका पर कार्रवाई की बात कही है. विधानसभा में डाॅ इरफान अंसारी के तारांकित सवाल के दौरान विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि उनके क्षेत्र के धनोज राकेश जो […]

रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत एक मरीज को रांची के मेडिका अस्पताल द्वारा वापस किये जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने मेडिका पर कार्रवाई की बात कही है. विधानसभा में डाॅ इरफान अंसारी के तारांकित सवाल के दौरान विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि उनके क्षेत्र के धनोज राकेश जो कि दिल के मरीज हैं.

उनके पास गोल्डेन कार्ड भी है. लेकिन मेडिका में जब दाखिल हुए और पैसा नहीं दिया तो उन्हें धक्का मारकर बाहर कर दिया गया. अब उन्हें रिम्स लाया जा रहा है. इस पर मंत्री ने कहा कि मेडिका की शिकायत लिखित में दे, उस अस्पताल पर कार्रवाई होगी.

इरफान का सवाल था कि आयुष्मान भारत योजना से कितने मरीजों का इलाज हुआ है और कितनों की मौत हुई है.देवेंद्र महतो ने कहा कि जब तक आयुष्मान भारत योजना व्यवस्थित नहीं हो जाती तब तक मुख्यमंत्री असाध्य रोग इलाज योजना को बंद नहीं किया जाये.

48,344 मरीजों को हो चुका है इलाज : मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 22.56 लाख लोगों को गोल्डेन कार्ड मिल चुका है. 48,344 मरीजों को इलाज हुआ है और 31,535 मरीजों के इलाज पर हुए खर्च की राशि 28.63 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना को रोका नहीं गया है.
35 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है, जब तक अायुष्मान भारत योजना व्यवस्थित नहीं हो जाती. भाजपा के विधायक अशोक कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से हर्ट, किडनी और कैंसर का इलाज किन अस्पतालों में होता है इसकी जानकारी दें. मंत्री ने कहा कि रिम्स में इलाज होता है. विधायक ने कहा कि वहां ओपेन हर्ट सर्जरी नहीं होती. मंत्री ने कहा कि होती है. अभी हाल में चालू कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें