रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दस फरवरी को सरस्वती पूजा का आयोजन किया जायेगा. विद्यालयों में सभी बच्चों को उस दिन मध्याह्न भोजन भी दिया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दिशा-निर्देश जारी किया है.
उल्लेखनीय है कि दस फरवरी को रविवार है. विभागीय सचिव द्वारा सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि 10 फरवरी को स्कूलों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाना है. इस अवसर पर राज्य के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय अन्य दिनों की भांति खुले रहेंगे.
पूजा उत्सव के साथ-साथ विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का भी संचालन किया जायेगा. सरस्वती पूजा के दिन बच्चों को मध्याह्न भोजन में विशिष्ट पकवान दिया जा सकता है. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 11 फरवरी को कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा होगी. चयनित विद्यालयों में परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
11 फरवरी को अन्य विद्यालयों के साथ-साथ चिह्नित परीक्षा केंद्रों पर भी अनिवार्य रूप से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. परीक्षा के बाद सभी परीक्षार्थियों को मध्याह्न भोजन दिया जायेगा.