रांची: इस बार लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन कुछ नयी व्यवस्था की शुरुआत करने की योजना बना रहा है. इसके तहत रांची जिले के लगभग सभी बूथों को टोबैको फ्री किया जायेगा. इसकी मॉनिटरिंग के लिए टीम का भी गठन किया जायेगा, जो बूथों पर सक्रिय रहेगा और धूम्रपान करनेवालों पर नजर रखेगा.
हालांकि इस संबंध में उपायुक्त राय महिमापत रे का कहना है कि चुनाव नजदीक आने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार शहरी क्षेत्र के बूथों पर ज्यादा फोकस होगा. 100 मीटर के दायरे के अंदर धूम्रपान की पूरी तरह से मनाही होगी. वहीं, शहरी क्षेत्र के कुछ बूथों को मॉडल बूथ की तर्ज पर महिला बूथ के तौर पर चिह्नित करने की भी योजना है.
इन बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी सहित सारे कर्मचारी महिला ही रहेंगी. बताया जाता है कि खूंटी जिले में इस तरह की व्यवस्था की शुरुआत हो चुकी है. नयी व्यवस्थाओं को लेकर जिला व प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. चुनाव में जो भी नयी व्यवस्था आ रही है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. कुछ दिनों पहले समाहरणालय सभागार में करीब 40 लोगों को इवीएम व वीवीपैट मशीन से संबंधित जानकारी दी गयी.
- शहरी क्षेत्र के बूथों पर होगी नजर, प्रशासन ने खाका तैयार किया
- शहरी क्षेत्र के कुछ बूथों को महिला बूथ के तौर पर चिह्नित करने की भी योजना