21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विस से नयासराय होते हुए रिंग रोड तक फोरलेन होगी सड़क

रांची : विधानसभा से नयासराय होते हुए रिंग रोड तक सड़क फोर लेन होगी. इसके लिए 25 रैयतों की 1.815 एकड़ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर प्रस्तावित जमीन की खरीद-बिक्री और हस्तांतरण पर रोक लगा दी है. यह जमीन नगड़ी अंचल की है. प्रशासन ने […]

रांची : विधानसभा से नयासराय होते हुए रिंग रोड तक सड़क फोर लेन होगी. इसके लिए 25 रैयतों की 1.815 एकड़ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर प्रस्तावित जमीन की खरीद-बिक्री और हस्तांतरण पर रोक लगा दी है.
यह जमीन नगड़ी अंचल की है. प्रशासन ने उक्त जमीन के सर्वे के लिए सरकार के प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है. सरकारी प्रतिनिधियों के काम में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ नियम सम्मत कार्रवाई करने की बात अधिसूचना में कही गयी है. जिन रैयतों की जमीन ली जा रही है, उनसे 60 दिनों के अंदर अपनी आपत्तियां जिला भू-अर्जन कार्यालय में दर्ज कराने को कहा गया है.
पिस्का मोड़-पलमा सेक्शन के लिए भी होगा जमीन का अधिग्रहण : एनएच-23 के पिस्का मोड़-पलमा सेक्शन सड़क चौड़ीकरण के लिए 0.504 एकड़ जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए नगड़ी अंचल के देवारी गांव के 15 लोगों की जमीन ली जायेगी. संबंधित रैयतों से 60 दिनों में आपत्ति मांगी गयी है.
पुल के लिए ली जायेगी जमीन : इरबा-ओरमांझी-रुक्का-सालहन-गोंदलीपोखर मार्ग पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जमीन अधिग्रहण पर चलदाग, बेडवारा, सालहन और अनगड़ा मौजा के लोगों की आमसभा 11 फरवरी को बेड़वारा पंचायत पंचायत भवन में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें