Advertisement
रांची : तीन की हुई ओपेन हार्ट सर्जरी, दो की उम्र 30 साल से कम
राजीव पांडेय गलत जीवनशैली से कमजाेर पड़ रहा है युवाओं का दिल रांची : रिम्स में पिछले तीन दिन में हृदय रोग से पीड़ित तीन गंभीर मरीजों की ओपेन हार्ट सर्जरी की गयी. यह स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में रिम्स और राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. लेकिन, चिंता की बात यह […]
राजीव पांडेय
गलत जीवनशैली से कमजाेर पड़ रहा है युवाओं का दिल
रांची : रिम्स में पिछले तीन दिन में हृदय रोग से पीड़ित तीन गंभीर मरीजों की ओपेन हार्ट सर्जरी की गयी. यह स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में रिम्स और राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. लेकिन, चिंता की बात यह है कि जिन तीन मरीजों की ओपेन हार्ट सर्जरी की गयी है, उमें से दो की उम्र 30 साल से भी कम है.
विशेषज्ञ चिकित्सक बताते हैं कि भागदौड़ व तनाव भरी जिंदगी और गलत जीवनशैली के कारण युवा भी तेजी से गंभीर हृदय रोग का शिकार हो रहे हैं. रिम्स के सीटीवीएस विभाग में दो फरवरी की रात को पहली कार्डियेक सर्जरी हसीबा बीबी की हुई. उनकी उम्र 25 साल है.
उनके दिल में छेद था, जिसे मेडिकल भाषा मेें एर्टिएल सेप्टल डिफेक्ट (एएसडी) कहा जाता है. इसमें मरीज का ब्लड हार्ट में सामन्य रूप से ना जाकर दिल में हुए छेद से दूसरी जगह पहुंच जाता है. इससे मरीज को सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत होती है. दूसरा मरीज था बिहार के रोहतास का रहनेवाला 26 साल का कन्हैया कुमार. उसका माइटल वाल्व सिकुड़ गया था. मरीज को बचपन में रूमैटिक फीवर हो जाता है, तो जोड़ों में दर्द व बुखार हो जाता है.
इससे हार्ट का वाल्व संक्रमण के कारण सिकुड़ जाता है. 15 साल में इससे हार्ट की बीमारी हो जाती है. कन्हैया के परिजन को इस बीमारी के बारे में काफी देर में पता चला. हार्ट की बीमारी का कारण संक्रमण भी है. पोषक तत्व न मिलने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है. गले में संक्रमण से शुरुआत होती है और धीरे-धीरे हार्ट का वाल्व सिकुड़ जाता है.
बचपन में ही बच्चों की स्क्रीनिंग होना चाहिए, जिससे समय पर हार्ट की बीमारी की पहचान हो सके. बचपन में संक्रमण को हल्के में नहीं ले. लाइफ स्टाइल में बदलाव लाये. धूम्रपान व तंबाकू का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दें. सरकार के बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अस्पताल में बच्चों की स्क्रीनिंग अवश्य करायें.
डॉ अंशुल कुमार, विभागाध्यक्ष सीटीवीएस
तीनों मरीजों की स्थिति सामान्य
रिम्स के सीटीवीएस विभाग में ओपेन हार्ट सर्जरी वाले मरीजों में शामिल हसीबा बीबी, कन्हैया कुमार और विनय मरांडी की हालत स्थिर है. आइसीयू में विभागाध्यक्ष डॉ अंशुल कुमार लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों को जल्द ही सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement