Advertisement
रांची : देर रात सड़क खाली हो, तो भी रेड लाइट जंप नहीं करते वाहन चालक
नयी ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करने लगे हैं राजधानी के लोग रांची : राजधानी में एक जनवरी से ई-चालान सिस्टम चालू हुआ था. इसके तहत ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नेशन (एएनपीआर) और रेड लाइट वाॅयलेशन डिटेक्शन (अारएलवीडी) कैमरों द्वारा यातायात नियम तोड़नेवाले वाहन चालकों की निगरानी की जा रही है. अच्छी बात यह है कि नयी […]
नयी ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करने लगे हैं राजधानी के लोग
रांची : राजधानी में एक जनवरी से ई-चालान सिस्टम चालू हुआ था. इसके तहत ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नेशन (एएनपीआर) और रेड लाइट वाॅयलेशन डिटेक्शन (अारएलवीडी) कैमरों द्वारा यातायात नियम तोड़नेवाले वाहन चालकों की निगरानी की जा रही है. अच्छी बात यह है कि नयी व्यवस्था को लागू होने के एक माह बीतते-बीतते शहर के ज्यादातर लोग इस नियम को मानने भी लगे हैं.
मौजूदा हालात यह हैं कि अगर देर रात भी किसी चौक-चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल रेड होता है, तो वाहन चालक पीले रंग वाली स्टॉप लाइन के पहले रुकने लगे हैं. देर रात प्रभात खबर ने इसकी पड़ताल की, तो पाया कि सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, सर्जना चौक और लालपुर चौक पर दोपहिया, तीनपहिया, चारपहिया के अलावा ट्रक और बस चालक भी रेड लाइट होेने पर रुकने लगे हैं.
शहर के हर चौक पर कैमरों के साथ लाउडस्पीकर भी लगे हुए हैं. रेडियो धूम और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से तैयार स्लोगन इन लाउडस्पीकर के जरिये प्रसारित किये जा रहे हैं. इसमें लोगों को बताया जा रहा है कि वाहन चालक रेड लाइन होने पर स्टॉप लाइन के पहले रुकें.
बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलायें. ट्रिपल राइड न चलें. इन नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई की जायेगी, जिसे सबूत के साथ उनके घर भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement