Advertisement
रांची : डिजिटल भुगतान की रिपोर्ट मांगी
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने रांची जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकानों से होनेवाले डिजिटल भुगतान की रिपोर्ट मांगी है. उपायुक्त ने रिपोर्ट में दिसंबर के बाद डिजिटल भुगतान में कितनी बढ़ोतरी हुई है, इस पर सारी रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट में यह भी जानकारी देनी होगी कि पीडीएस दुकानदार […]
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने रांची जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकानों से होनेवाले डिजिटल भुगतान की रिपोर्ट मांगी है. उपायुक्त ने रिपोर्ट में दिसंबर के बाद डिजिटल भुगतान में कितनी बढ़ोतरी हुई है, इस पर सारी रिपोर्ट देने को कहा है.
रिपोर्ट में यह भी जानकारी देनी होगी कि पीडीएस दुकानदार डिजिटल भुगतान लेने से इनकार तो नहीं कर रहे हैं. सभी मार्केटिंग अफसरों को पूरे आंकड़े के साथ जिला मुख्यालय में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है. जिला स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने के बाद इसे खाद्य आपूर्ति विभाग को भेजा जायेगा.
खाद्य आपूर्ति विभाग से जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानदार डिजिटल भुगतान नहीं लेते. वह नगद राशि की मांग करते हैं. दिसंबर माह में जिले में 800 डीलरों के पास डिजिटल भुगतान की सुविधा थी. लेकिन, इसे सभी दुकानों में करना अनिवार्य किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement