Advertisement
रांची : विवि के चार सीनेट सदस्य के लिए 1503 वोटर डालेंगे वोट
विवि ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, 16 एवं 18 फरवरी को होगा चुनाव उम्मीदवार कल से जमा कर सकते हैं अपना नामांकन पत्र, तैयारी पूरी रांची : रांची विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव को लेकर फाइनल वोटर लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गयी. विवि के 11 सीनेट सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. जिनमें […]
विवि ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, 16 एवं 18 फरवरी को होगा चुनाव
उम्मीदवार कल से जमा कर सकते हैं अपना नामांकन पत्र, तैयारी पूरी
रांची : रांची विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव को लेकर फाइनल वोटर लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गयी. विवि के 11 सीनेट सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है.
जिनमें से चार सदस्यों के चयन के लिए चुनाव विवि स्तर से एवं सात सदस्यों के चयन के लिए चुनाव प्रक्रिया संबंधित कॉलेज स्तर पर पूरी की जायेगी. विश्वविद्यालय स्तर से होने वाले चार पदों के चुनाव के लिए 1503 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे.
रांची विवि में सीनेट में शिक्षक व कर्मचारी के प्रतिनिधित्व के लिए अंगीभूत कॉलेजों व विभागों में चुनाव 16 फरवरी को होगा. मतगणना व परिणाम की घोषणा 17 फरवरी को की जायेगी. इसी प्रकार संबद्ध व अल्पसंख्यक कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधि के लिए चुनाव 18 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना व परिणाम की घोषणा 19 फरवरी को की जायेगी. नामांकन पत्र सात व आठ फरवरी को भरे जायेंगे. नामांकन पत्र की स्क्रूटनी नौ फरवरी को की जायेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 11 फरवरी निर्धारित है. उम्मीदवारों की फाइनल सूची 12 फरवरी को जारी कर दी जायेगी.
साइंस व कॉमर्स संकाय में सबसे कम वोटर
विश्वविद्यालय द्वारा जारी वोटर लिस्ट के अनुसार साइंस व कॉमर्स संकाय के सीनेट सदस्य के पद के चुनाव के लिए सबसे कम वोटर हैं.
दोनों संकाय को मिला कर 45 वोटर हैं. वहीं, मानविकी व सामाजिक संकाय में कुल 85 वोटर हैं. विश्वविद्यालय व 14 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों की इकाई के लिए 684 व संबद्ध कॉलेजों से 689 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement