रांची : लोकसभा चुनाव 2019 की फेस शेड्यूल जारी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने झारखंड के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बाद में उसे बेल पर छोड़ दिया गया.
जानकारी के अनुसार झाखंड के रहने वाले गोमंत कुमार लोकसभा चुनाव 2019 का फेक शेड्यूल सोशल मीडिया और अपने वेबसाइट पर प्रसारित किया था. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को जब यह जानकारी मिली तो उक्त युवक के घर जांच के लिए टीम पहुंच गयी. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की गयी. हालांकि बाद में उसे बेल पर छोड़ दिया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार गोमंत कुमार ‘mytechbuzz’ नाम का एक वेबसाइट संचालित करता है. जिसमें कथित रूप से उसने लोकसभा चुनाव 2019 का पूरा फेक शेड्यूल जारी कर दिया था. बताया जा रहा है कि गोमंत कुमार मूल रूप से साहेबगंज का रहने वाला है, जो की फिलहाल चुटिया में रहकर अपना वेबसाइट संचालित कर रहा था.
Gomunt Kumar,a resident of Jharkhand has been arrested by Cyber Cell of Delhi Police for publishing a fake schedule of 2019 Elections on a website named 'mytechbuzz'.During interrogation, he revealed that he received the schedule on a WhatsApp group.He was later released on bail.
— ANI (@ANI) February 5, 2019