Advertisement
मेडिकल प्रोटेक्शन के लिए कल कलम बंद हड़ताल करेंगे झारखंड के डॉक्टर
रांची : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के तत्वावधान में सोमवार को मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए डॉक्टरों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया. राज्य के सभी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर सरकारी व निजी अस्पताल में विरोध प्रकट किया. काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा. बुधवार […]
रांची : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के तत्वावधान में सोमवार को मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए डॉक्टरों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया. राज्य के सभी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर सरकारी व निजी अस्पताल में विरोध प्रकट किया.
काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा. बुधवार को राज्य भर के डाॅक्टर पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को परेशानी होने की आशंका है. आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि हड़ताल के दौरान निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहेंगी. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी.
मंत्री ने कहा-मरीज की सुरक्षा के बाद होगा लागू : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में सुधार किया जायेगा.
मरीज की सुरक्षा को भी एक्ट में शामिल किया जायेगा, इसके बाद ही एक्ट को लागू किया जायेगा. डॉक्टरों के हड़ताल पर उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों से बातचीत करेंगे. उनको समझाने का प्रयास किया जायेगा कि एक्ट में संशोधन करके मेडिकल प्रोटेक्शन को लागू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement