Advertisement
रांची : नेताजी सुभाष पार्क पौधा बेचनेवालों के हवाले
छह रुपये प्रति वर्गफीट की दर पर निगम ने फूल बेचनेवालों के हवाले कर दिया रांची : कचहरी चौक स्थित नेताजी सुभाष पार्क को नगर निगम ने सड़क किनारे फूल व पौधे बेचने वाले दुकानदारों के हवाले कर दिया है. आम लोगों के घूमने-फिरने व आराम करने के लिए बनाये गये इस पार्क में अब […]
छह रुपये प्रति वर्गफीट की दर पर निगम ने फूल बेचनेवालों के हवाले कर दिया
रांची : कचहरी चौक स्थित नेताजी सुभाष पार्क को नगर निगम ने सड़क किनारे फूल व पौधे बेचने वाले दुकानदारों के हवाले कर दिया है. आम लोगों के घूमने-फिरने व आराम करने के लिए बनाये गये इस पार्क में अब कचहरी में सड़क किनारे फूल व पौधे बेचने वाले दुकानदारों को बसाया जायेगा.
बदले में इन दुकानदारों से निगम प्रतिमाह छह रुपये प्रति वर्गफीट की दर से शुल्क वसूलेगा. निगम की स्टैंडिंग कमेटी से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. बहुत जल्द आदेश निकाल कर अब इस पूरे पार्क को ऐसे फुटपाथ दुकानदारों के हवाले कर दिया जायेगा.
दिनों दिन समाप्त हो रहे ओपेन स्पेस : अलग राज्य बनने के बाद राजधानी रांची में बड़े-बड़े भवन बने, लेकिन ओपेन स्पेस की कमी इस शहर के लोगों को हमेशा खलती रहती है. आज खेलने-कूदने के नाम पर शहर में गिने चुने मैदान हैं.
उसमें भी सालों भर किसी न किसी तरह का राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है. इस कारण मैदानों में प्रतिदिन खेलने-कूदने पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है. शहर के जिम्मेदार नागरिक भी समय-समय पर ओपेन स्पेस को खत्म करने पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement