Advertisement
रांची : सदन में अनारक्षित कोटे के पारा शिक्षकों का मामला उठा
रांची : इंटर प्रशिक्षित पारा शिक्षकों द्वारा गैर पारा शिक्षक यानि अनारक्षित कोटे में नियुक्त होने का मामला सदन में अरूप चटर्जी ने उठाया़ मासस विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि गैर पारा शिक्षक कोटी में 700 पारा शिक्षक नियुक्त हुए थे़ सरकार ने इनकी नियुक्ति रोक दी थी, बाद में हाईकोर्ट ने इन्हें चार […]
रांची : इंटर प्रशिक्षित पारा शिक्षकों द्वारा गैर पारा शिक्षक यानि अनारक्षित कोटे में नियुक्त होने का मामला सदन में अरूप चटर्जी ने उठाया़ मासस विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि गैर पारा शिक्षक कोटी में 700 पारा शिक्षक नियुक्त हुए थे़
सरकार ने इनकी नियुक्ति रोक दी थी, बाद में हाईकोर्ट ने इन्हें चार महीने में नियुक्त करने का निर्देश दिया़ इस मामले में पचास आदेश के छह माह बीतने के बाद भी अब तक नियुक्ति का आदेश नहीं किया गया है़ विधायक श्री चटर्जी ने सदन में बताया कि पांच जिलों में इनकी नियुक्त हो गयी है़ 300 पारा शिक्षक नियुक्त भी हो गये है़ं प्रदीप यादव ने कहा कि ये मेधावी बच्चे है़ं गैर आरक्षित कोटी में आये हैं, फिर सरकार इनकी नियुक्त क्यों नहीं कर रही है़
विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि जिला शिक्षा अधिक्षक पर अवमानना का मामला चला, तो वहां नियुक्ति हो गयी़ प्रभारी मंत्री लुइस मरांडी का कहना था कि पांच जिला में पूर्व चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति हुई है़ सरकार पुन: काउंसलिंग कर इन पारा शिक्षकों को भी नियुक्त करेगी़ प्रक्रिया चल रही है़ विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इसपर सदन के नेता का बयान आना चाहिए़ सरकार इनको नियुक्त करना चाहती है या नहीं़ संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सरकार तैयार है़ कोर्ट के निर्देश का पालन होगा़ प्रक्रियाधीन है़
विधायक चटर्जी का कहना था कि सरकार समय सीमा तय करे़ इस पर स्पीकर ने कहा कि सरकार 31 मार्च तक मामले में निर्णय ले़ मंगलवार को सदन में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव नहीं थी़ डॉ नीरा यादव की जगह प्रभारी मंत्री लुइस मरांडी जवाब दे रही थी़ स्पीकर ने बताया कि शिक्षा मंत्री भुवनेश्वर में है़ं उनकी बेटी की तबीयत खराब है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement