13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 2.77 लाख नये वोटर्स जुड़े मतदाता सूची का प्रकाशन आज

वर्ष 2014 में 18,46,781 मतदाता थे, जो बढ़ कर 21,23,865 हुए रांची : 30 जनवरी को रांची जिला के सभी मतदान केंद्रों, प्रखंड मुख्यालयों व जिला मुख्यालय में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. जिसे सभी मतदाता देख सकेंगे.वहीं, वर्ष 2014 में मतदाताओं में अन्य की संख्या मात्र 07 थी जो वर्ष 2019 […]

वर्ष 2014 में 18,46,781 मतदाता थे, जो बढ़ कर 21,23,865 हुए
रांची : 30 जनवरी को रांची जिला के सभी मतदान केंद्रों, प्रखंड मुख्यालयों व जिला मुख्यालय में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. जिसे सभी मतदाता देख सकेंगे.वहीं, वर्ष 2014 में मतदाताओं में अन्य की संख्या मात्र 07 थी जो वर्ष 2019 में बढ़ कर 74 हो गयी है.
वर्ष 2014 में 18,46,781 मतदाता थे,जो वर्ष 2019 में बढ़ कर 21,23,865 हो गये हैं. इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में 2,77,084 नये मतदाता भी मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे. इनमें 11 लाख छह हजार 573 पुरुष मतदाता हैं. वहीं, 10 लाख 17 हजार 218 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि, वर्ष 2018-2019 के अक्तूबर व नवंबर माह में 49 हजार 576 नये मतदाताओं को जोड़े गये. इनमें 23,916 पुरुष व 25,632 महिला मतदाता हैं. जानकारी के अनुसार जिले में 23,480 मतदाताओं के नाम डिलीट किये गये हैं. इनमें 11,582 पुरुष व 11,898 महिला मतदाता शामिल हैं.
जबकि, 1512 आवेदन लंबित हैं. बताया गया कि 30 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशन के बाद जब पोर्टल खोला जायेगा, तब मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रकिया शुरू की जायेगी. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने बताया कि जिनका नाम 30 जनवरी वाली सूची में नहीं जुड़ पाया है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है.
नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलती रहेगी. कुछ दिनों बाद पोर्टल खुलते ही नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. फिर मतदाता सूची का प्रकाशन होगा लेकिन वो सप्लीमेंट पब्लिकेशन माना जायेगा. हालांकि, वो भी मतदाता विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा ले सकेंगे.
दो बार तिथि बढ़ायी गयी : मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि को दूसरी बार 9 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. पूर्व में मतदाता सूची प्रकाशन के लिए 5 जनवरी की तिथि निर्धारित थी.
ईआरओ नेट सॉफ्टवेयर के नये वर्जन में काम पूरा न हो पाने के कारण प्रकाशन की तिथि को 15 दिन आगे बढ़ाते हुए प्रकाशन की तिथि 21 जनवरी तय की गयी थी. लेकिन, एक बार फिर तिथि को 9 दिन के लिए आगे बढ़ाते हुए प्रकाशन की तिथि अब 30 जनवरी निर्धारित की गयी है.
हर स्तर पर चलाया गया अभियान : चुनाव आयोग के आदेश पर रांची जिले में प्रत्येक कॉलेजाें में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके अलावा कक्षा नौ से 12 में पढ़ने वाले व 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. जिला व प्रखंड मुख्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये. इसके अलावा जिले में 50 स्कूलों में चुनाव पाठशाला भी चलाया गया.
रांची : मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में पहुंचा दल
उपायुक्तों के साथ आज होगी चुनावी तैयारियों की समीक्षा
रांची : भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग का 14 सदस्यीय दल मंगलवार की शाम रांची पहुंचा. श्री अरोड़ा बुधवार को राज्य के सभी उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
होटल रेडिसन में दिन के 11 से समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा. इसके पहले श्री अरोड़ा राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी एल ख्यांगते ने एयरपोर्ट पर मुख्य चुनाव आयुक्त का स्वागत किया. बाद में आइजी ऑपरेशन आशीष बत्रा व श्री ख्यांगते ने मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक की. उनको चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया.
मतदाताओं की जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग मिलने की बात बतायी. श्री अरोड़ा ने चुनाव के मद्देनजर की गयी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली. बुधवार को श्री अरोड़ा मुख्य सचिव और गृह सचिव के साथ बैठक करेंगे. बुधवार की शाम चुनाव आयोग की टीम दिल्ली लौट जायेगी.
लोकसभा चुनाव में वोट देंगे 2.19 करोड़ मतदाता
रांची. झारखंड लोकसभा चुनाव में 2.19 करोड़ मतदाता वोट देंगे. चुनाव आयोग बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा. आयोग के आंकड़ों के अनुसार लोस चुनाव में 1.15 करोड़ पुरुष और 1.04 करोड़ महिला मतदाता वोट डाल सकेंगे.
इसके अलावा 307 थर्ड जेंडर मतदाता भी सूची में समाहित किये गये हैं. मतदाताओं की रंगीन तसवीर के साथ सूची का प्रकाशन किया जायेगा. लोस चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग द्वारा सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा रहा है. जिनका नाम सूची में शामिल है, उनको छोड़ कर कोई भी व्यक्ति लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सकेगा.
हालांकि, सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. सूची में नाम जोड़ कर विधानसभा चुनाव में वोट डालने की पात्रता हासिल की जा सकती है. चुनाव आयोग सूची में नाम जोड़ने और मतदान के अधिकार के प्रति लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके लिए राज्य में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें