रांची: झारखंड की 120 आदिवासी छात्राओं के साथ नर्सिग कोर्स कराने वाले आंध्र प्रदेश के दो संस्थान ने धोखाधड़ी की है. इनसे कोर्स के लिए 53 हजार रुपये जमा करने को कहा गया था. अब कॉलेज प्रबंधन की ओर से इनसे 80 हजार रुपये देने को कहा जा रहा है.
वहीं कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं के सर्टिफिकेट और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. छात्राओं के परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए इसकी शिकायत भाजपा नेता संजय सेठ से की है.
श्री सेठ ने बताया कि सभी छात्रएं वापस रांची लौटना चाहती हैं, वो अपने घर आना चाहती हैं, लेकिन इन्हें यहां वापस नहीं आने दिया जा रहा है. उनपर सख्ती बनती जा रही है. श्री सेठ ने इस मामले में मुख्य सचिव से हस्तक्षेप करते हुए झारखंड की बच्चियों को वापस लाने का आग्रह किया है.
श्री सेठ ने बताया कि यहां की 120 आदिवासी छात्राओं ने डेल्लफ स्कूल ऑफ नर्सिग, नेल्लोर और बालाजी स्कूल ऑफ नर्सिग, तसपागिरी में नामांकन कराया था. अब कॉलेज प्रबंधन की ओर से इनसे 80 हजार रुपये देने को कहा जा रहा है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से इनके सर्टिफिकेट को जब्त कर लिये गये हैं. अब इस मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है.