Advertisement
रांची : गढ़खटंगा के मसना स्थल में ग्रामीणों ने लगाया बोर्ड
रांची : नामकुम प्रखंड की ललखटंगा पंचायत के गढ़खटंगा गांव के लोगों ने मसना स्थल में भू माफियाओं द्वारा कब्जे का विरोध करते हुए बोर्ड व पारंपरिक झंडा लगाया. ग्राम प्रधान बुद्धराम उरांव, पूर्व पार्षद अजय मुंडा व पूर्व मुखिया शांति देवी की अगुवाई में लोग सुबह आठ बजे से ही मसना स्थल पर जुटने […]
रांची : नामकुम प्रखंड की ललखटंगा पंचायत के गढ़खटंगा गांव के लोगों ने मसना स्थल में भू माफियाओं द्वारा कब्जे का विरोध करते हुए बोर्ड व पारंपरिक झंडा लगाया.
ग्राम प्रधान बुद्धराम उरांव, पूर्व पार्षद अजय मुंडा व पूर्व मुखिया शांति देवी की अगुवाई में लोग सुबह आठ बजे से ही मसना स्थल पर जुटने लगे थे. इस अवसर पर टीएसी सदस्य रतन तिर्की को ग्राम प्रधान व महिलाओं ने ज्ञापन दिया और मसना स्थल व क्षेत्र की गैरमजरूआ जमीन को बचाने की अपील की़
ग्राम प्रधान बुद्धराम उरांव ने बताया कि यह मसना स्थल गैरमजरूआ जमीन पर सैकड़ों साल से स्थापित है, जिसे गलत तरीके से खूंटी के किसी व्यक्ति के नाम बंदोबस्त कर दिया गया है़ गैरमजरूआ जमीन गांव की ही संपत्ति होती है़ ग्राम सभा कर इस भूूमि की किसी प्रकार की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है़ शांति देवी ने कहा कि गांव की महिलाएं मसना स्थल को बचाने के लिए एकजुट है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement