नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है. इसमें चार शख्स को पद्म विभूषण, 14 को पद्म भूषण, 94 लोगों को पद्मश्री देने का एलान किया गया. तीजन बाई, अनिल कुमार मणिभाई नाइक, बलवंत मोरेश्वर, इस्माइल उमर को पद्म विभूषण सम्मान दिया जाएगा.
इस बार झारखंड की पांच विभूतियों को भी पद्म सम्मान से नवाजा जायेगा. इनमें पर्वतारोही बछेंद्री पाल, खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा को पद्म भूषण, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जमुना टुडू और बुलु इमाम को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा सूची में चर्चित नामों में कादर खान, गौतम गंभीर आदि शामिल हैं.
पांच रुपये में इलाज करते हैं डॉ एसपी मुखर्जी
रांची. रांची के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसपी मुखर्जी को पद्म पुरस्कार से केंद्र सरकार ने सम्मानित करने की घोषणा की है. डॉ मुखर्जी लालपुर में मरीजों का इलाज सिर्फ पांच रुपये में करते हैँ. वह वर्षों से मरीजों की सेवा करते आ रहे हैं. शुक्रवार को प्रभात खबर से उन्होंने कहा कि केंद्र के इस फैसला का वह सम्मान करते हैं. गृह मंत्रालय से शाम को सूचना मिली है. यह झारखंड और मेरे लिये गौरव की बात है. गौरतलब है कि डॉ मुखर्जी को प्रभात खबर ने उनकी सेवा के लिए सम्मानित कर चूका है.
गौरवान्वित महसूस कर रही हूं : बछेंद्री पाल
जमशेदपुर. पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने कहा िक मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. शुक्रवार की शाम करीब 4-5 बजे गृह मंत्रालय से फोन आया कि मुझे पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. यह सुन मैं हैरान हो गयी. इसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि देश का सबसे बड़ा अवार्ड मुझे मिलेगा. मैं इस सम्मान को अपने माता-पिता, टाटा स्टील एवं देश के बच्चे जो मेरे फैन हैं, उन्हें समर्पित करती हूं. टाटा स्टील ने मुुझे एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है, जिसके माध्यम से मैंने अपने कई गोल को मेहनत एवं संघर्ष की बदौलत हासिल किया.
रांची के एसएसपी सहित तीन को राष्ट्रपति पदक
रांची : गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने रांची एसएसपी अनीश गुप्ता सहित तीन पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की है. साथ ही चार पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गयी है. इससे संबंधित आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया है.
राजधानी में ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआइ देवेंद्र सिंह को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गयी है. चाईबासा एसपी के पद पर रहते हुए अनीश गुप्ता ने 25 लाख के इनामी नक्सली संदीप को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी इसलिए महत्वपूर्ण थी कि क्योंकि लंबे समय से इलाके में उसका प्रभाव रहा था.
वह गिरफ्तारी के दौरान मैच देख रहा था. भीड़-भाड़ वाले स्थान से उसे गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण काम रहा था. उसे गिरफ्तार करनेवाली टीम में चाईबासा के तत्कालीन एएसपी अभियान मनीष रंजन और सिपाही राजू सोय भी शामिल थे. सबको वीरता के लिए राष्ट्रपति देने की अनुशंसा की गयी थी.