Advertisement
रांची : इमाम और मोअज्जिन के वेतन में बढ़ोतरी हो : एदार-ए-शरिया
रांची : एदार-ए-शरिया झारखंड की बैठक गुरुवार को दरगाह हजरत रिसालदार बाबा डोरंडा परिसर में मौलाना सैयद अलकमा शिबली की अध्यक्षता में हुई. इसमें रांची समेत राज्य की सभी मस्जिदों के इमाम और मोअज्जिन के तनख्वाह पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने कहा कि मस्जिदों के इमाम, नायब इमाम और पांचों वक्त अजान के लिए […]
रांची : एदार-ए-शरिया झारखंड की बैठक गुरुवार को दरगाह हजरत रिसालदार बाबा डोरंडा परिसर में मौलाना सैयद अलकमा शिबली की अध्यक्षता में हुई. इसमें रांची समेत राज्य की सभी मस्जिदों के इमाम और मोअज्जिन के तनख्वाह पर चर्चा की गयी.
सदस्यों ने कहा कि मस्जिदों के इमाम, नायब इमाम और पांचों वक्त अजान के लिए तैनात मोअज्जिनों के वेतन में उचित वृद्धि और बढ़ोतरी की जानी चाहिए. इस कार्य के लिए एदार-ए-शरिया झारखंड ने नियम बनाने के लिए कमेटी का गठन किया, जिसमें सात उलेमा को रखा गया है. 15 फरवरी को नियमावली बन जायेगी और 21 फरवरी को इस पर चर्चा के बाद मंजूर किया जायेगा.
बैठक में सर्वसम्मति से नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी को पूरे राज्य में मस्जिदों के इमाम और मोअज्जिन के वेतन में बढ़ोतरी समेत अन्य समस्याओं के निदान हेतु कारगर कदम उठाने की सूचना दे दी गयी है. नियमावली बनानेवाली कमेटी दस्तूर साज कमेटी में मौलाना जसीमउद्दीन खान, मौलाना डॉ ताजुद्दीन, मौलाना दिलदार हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, मौलाना गुलाम साबिर हुसैन और मौलाना गुलाम फारूक मिस्बाही को रखा गया है.
बैठक में नयी पीढ़ियों से आह्वान किया गया कि वह सोशल मीडिया का प्रयोग कम करें, शिक्षा पर ज्यादा जोर दें. आम नागरिकों से तालीम, रोजगार, स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने की अपील की गयी.
बैठक में मौलाना कारी अयूब रिजवी, मौलाना दिलदार हुसैन, कारी जान मोहम्मद, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना सिराजुद्दीन, मौलाना सैयद नौशाद आलम, हाफिज हाशिम कमाल, हाफिज हामिद रजा, मौलाना कलीमुद्दीन, मौलाना फरीदी, मौलाना मुजीब उर रहमान, हाफिज हिसामुद्दीन, मौलाना अशफाक, कारी शाहिद, हाफिज शमशेर सहित मस्जिदों के इमाम और मोअज्जिन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement