Advertisement
रांची : राय कोलियरी में पुत्र ने अपने पिता को ही बंधक बना कर की थी लूट
लूट व चोरी करने वाले गिरोह के आठ अपराधी गिरफ्तार रांची : रांची पुलिस ने चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधियों में रंजीत तुरी, धनेश्वर तुरी, विकास तुरी, राजू तुरी, कुलदीप तुरी, मिन्हाज आलम, पन्नालाल तुरी और बादशाह रजा शामिल है़ं राजू तुरी ने […]
लूट व चोरी करने वाले गिरोह के आठ अपराधी गिरफ्तार
रांची : रांची पुलिस ने चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधियों में रंजीत तुरी, धनेश्वर तुरी, विकास तुरी, राजू तुरी, कुलदीप तुरी, मिन्हाज आलम, पन्नालाल तुरी और बादशाह रजा शामिल है़ं
राजू तुरी ने लूटपाट के दौरान राय कोलियरी में गार्ड का काम करने वाले अपने पिता गोवर्धन तुरी को ही बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. यह जानकारी गुरुवार को ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता में दी़ मौके पर खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह भी उपस्थित थे.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि राय कोलियरी खलारी में चोरी और लूट की घटना में शामिल अपराधी लूटे हुए सामान के साथ मोहन नगर में एकत्र हुए है़ं इस सूचना पर खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया़
टीम ने बुधवार को छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया़ इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद हुए. गिरफ्तार अपराधियों पर खलारी में पहले से तीन मामले दर्ज है़ं उक्त लोगों ने लूट की कई घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. छापेमारी टीम में अहमद अली, चिंतामन रजक, जगन्नाथ पांडेय, राजेंद्र महतो, विनोद उरांव, इलहाक अंसारी आदि शामिल थे.
ये सामान हुए बरामद : गिरफ्तार अपराधियों के पास से प्लास्टिक की बोरिया में 47 किलो तांबा का तार, रिंच का बंडल, पावर केबल, ट्रांसफार्मर से निकाला गया तांबा तार, तीन पीस इलेक्ट्रॉनिक्स इक्वीपमेंट,ऑक्सीजन मीटर, एक मारुति वैन, एक पैशन प्रो बाइक, चार मोबाइल, एक लाख 35 हजार नकद आदि बरामद हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement