22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएचएम: दो हजार करोड़ का बजट प्रस्ताव

रांची : स्वास्थ्य विभाग वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के लिए 2000 करोड़ का बजट प्रस्ताव (पीआइपी) केंद्र सरकार को भेजेगा. बजट अनुमोदन से संबंधित बैठक दिल्ली में 11 फरवरी को होगी. इधर इस बजट संबंधी प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन प्लान (पीआइपी) को लेकर एक बैठक आरसीएच परिसर, नामकुम में बुधवार को हुई. बैठक की […]

रांची : स्वास्थ्य विभाग वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के लिए 2000 करोड़ का बजट प्रस्ताव (पीआइपी) केंद्र सरकार को भेजेगा. बजट अनुमोदन से संबंधित बैठक दिल्ली में 11 फरवरी को होगी. इधर इस बजट संबंधी प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन प्लान (पीआइपी) को लेकर एक बैठक आरसीएच परिसर, नामकुम में बुधवार को हुई.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि आयुष के तहत प्रमंडलीय स्तर पर पंचकर्म सेंटर बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाये, जो पीपीपी मोड में संचालित होगा. सचिव ने अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्य भर के 77 सीएचसी में बने विजन सेंटर में मेतियाबिंद का अॉपरेशन शुरू करने, अस्पतालों में नया फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने तथा राज्य भर में 250 नये स्वास्थ्य उपकेन्द्र (एचएससी) बनाने का प्रस्ताव भी केंद्र को देने को कहा है.
वहीं, सभी जिला अस्पतालों में पोस्टमार्टम रूम के लिए जगह चयनित कर दिशा-निर्देश भेजने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है. बैठक में एमडी, एनएचएम कृपानंद झा, निदेशक प्रमुख डॉ राजेंद्र पासवान, निदेशक वित्त नरसिंह कुमार खलखो व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें