24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : साहित्यकार डॉ शीन अख्तर को जलेस ने सम्मानित किया

रांची : जनवादी लेखक संघ (जलेस) की अोर से रविवार को साहित्यकार सह उर्दू के जानकार डॉ शीन अख्तर को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान उनकी पुस्तक झारखंड में उर्दू तनकीद पर दिल्ली में गालिब अवार्ड से नवाजे जाने पर दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू के उस्ताद शायर गुफरान अशरफी ने की. कार्यक्रम […]

रांची : जनवादी लेखक संघ (जलेस) की अोर से रविवार को साहित्यकार सह उर्दू के जानकार डॉ शीन अख्तर को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान उनकी पुस्तक झारखंड में उर्दू तनकीद पर दिल्ली में गालिब अवार्ड से नवाजे जाने पर दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू के उस्ताद शायर गुफरान अशरफी ने की.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल के सलाहकार डॉ आनंद भूषण उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि मृतप्राय यूनिवर्सिटी की काया पलट शीन साहब ने अपने कार्यकाल में की. इन्होंने हमें ये बताया कि कैसे ईमानदारी और मितव्ययता से काम किया जा सकता है. डॉ भूषण ने श्री अख्तर को सम्मानित किया. मुख्य वक्ताओं में डॉ विनोद कुमार, डॉ गुलफाम मोजीबी, डॉ जमशेद कमर सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में कादर खान, मृणाल सेन एवं उर्दू और बिहार के अफसाना निगार, इकबाल मजीद के निधन पर खिराजे अकीदत पेश किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत फैज की नज्म लाजिम है के हम देखेंगे से.. हुई, जिसे आफरीन ने गाया. प्रोवीसी डॉ विनोद कुमार ने कहा कि शीन अख्तर लिखने से ज्यादा पढ़ने का काम करते हैं.
आदिवासियों की संस्कृति पर भी अच्छा लिखा है. मोजीबी, डॉ मजीद आलम, डॉ जमशेद कमर ने भी अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुफरान अशरफी ने कहा कि श्री अख्तर राज्य के उर्दू अदब की आबरू हैं. रिसर्च स्कॉलर हिदायतुल्लाह ने इनकी 18 किताबों का उल्लेख करते हुए यहां के सामाजिक सरोकार से जोड़ा.
स्वागत भाषण नजमा नाहिद, संचालन एमजेड खान और धन्यवाद ज्ञापन शारिब ने किया. कार्यक्रम में शम्स तबरेज, डॉ फिरोज अहमद, कुमार बृजेन्द्र, मसूद जामी, जालिब वतनी, पूनम तिवारी, ओपी बरनवाल, अमित मिश्रा, अविनाश, रवि कुमार, रेणु, आफरीन अख्तर, नसीमा, समीउल्लाह असदकी, सुरेंद्र कौर नीलम, शरद जायसवाल, तल्हा नदवी, प्रतिमा त्रिपाठी, रमजान कुरैशी, नसीम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें