Advertisement
रांची : एमडी ने पत्र लिख कर कहा, नहीं हैं इंजीनियर, काम नहीं दें झालको को
झालको के प्रबंध निदेशक ने जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख को लिखा पत्र रांची : झारखंड हिल एरिया लिफ्ट इरिगेशन कॉरपोरेशन (झालको) के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र कुमार ने संस्था को काम नहीं देने का आग्रह किया है. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख-2 को पत्र लिखकर कार्य आवंटित नहीं करने का आग्रह किया […]
झालको के प्रबंध निदेशक ने जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख को लिखा पत्र
रांची : झारखंड हिल एरिया लिफ्ट इरिगेशन कॉरपोरेशन (झालको) के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र कुमार ने संस्था को काम नहीं देने का आग्रह किया है.
उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख-2 को पत्र लिखकर कार्य आवंटित नहीं करने का आग्रह किया है. प्रबंध निदेशक ने लिखा है कि जनवरी 2019 में झालको के एक मात्र कनीय अभियंता सेवानिवृत हो जायेंगे. ऐसे में कोई नया काम आवंटित हो जाता है, तो उसका क्रियान्वयन झालको द्वारा कराने में तकनीकी कठिनाई होगी. तकनीकी बल की कमी को देखते हुए किसी भी प्रकार का कार्य आवंटित नहीं किया जाये.
अभियंताओं की सेवा समाप्त कर दी है बोर्ड ने
झालको बोर्ड ने 30 नवंबर 2018 को बैठक में कई अभियंताओं की सेवा समाप्त कर दी थी. सभी अभियंता संविदा पर संस्था में काम कर रहे थे. इनकी सेवा 15 जनवरी के बाद समाप्त कर दी गयी है. इसमें सभी वैसे कर्मी हैं, जो यहीं से रिटायर होने के बाद संविदा पर काम कर रहे थे.
इसके अतिरिक्त बोर्ड ने 31 मार्च 2019 तक कई एकाउंट असिस्टेंट की सेवा भी समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है. बोर्ड की बैठक में हाल में नियुक्त किये गये कुछ कर्मियों के सेवा मामले में विचार नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement