Advertisement
स्वच्छता पखवाड़े में देश में झारखंड नंबर एक बना
रांची : विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित हुए स्वच्छता पखवाड़े में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए झारखंड नंबर एक राज्य बना है. झारखंड को एक और सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टीम झारखंड को बधाई दी है. स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए देश भर के टॉप 10 जिलों […]
रांची : विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित हुए स्वच्छता पखवाड़े में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए झारखंड नंबर एक राज्य बना है. झारखंड को एक और सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टीम झारखंड को बधाई दी है.
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए देश भर के टॉप 10 जिलों में हजारीबाग और लोहरदगा भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार हम सब मिलकर काम करें और राज्य विकास की नयी बुलंदियों पर पहुंचे.
मुंबई में आयोजित हुए एक समारोह में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को पेयजल विभाग की सचिव अाराधना पटनायक और हजारीबाग के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को यह अवार्ड सौंपा. गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नौ से 19 नवंबर 2018 तक विश्व शौचालय दिवस 2018 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
दो जनवरी को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व शौचालय प्रतियोगिता 2018 का परिणाम घोषित किया गया था. इसमें देश के टॉप 10 जिले में हजारीबाग और लोहरदगा तथा टॉप 30 जिले में कोडरमा, रामगढ़ एवं सिमडेगा को स्थान प्राप्त हुआ था. पूरे देश में सबसे अधिक झारखंड के जिले टॉप जिलों में शामिल हुए हैं.
दो जनवरी को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने घोषित किया था विश्व शौचालय प्रतियोगिता 2018 का परिणाम
मुंबई में अभिनेता अक्षय कुमार ने पेयजल एंव स्वच्छता विभाग की सचिव और हजारीबाग के उपायुक्त को दिया अवॉर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement