Advertisement
मजदूर यूनियनों की हड़ताल आज से मशाल जुलूस निकाल की नारेबाजी
रांची विवि गेट से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला रांची : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आठ और नौ जनवरी को हड़ताल बुलायी गयी है. इसकी पूर्व संध्या पर सोमवार को मजदूर यूनियन, कर्मचारी संगठन व अन्य श्रम संगठनों ने रांची विवि गेट से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला. इस […]
रांची विवि गेट से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला
रांची : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आठ और नौ जनवरी को हड़ताल बुलायी गयी है. इसकी पूर्व संध्या पर सोमवार को मजदूर यूनियन, कर्मचारी संगठन व अन्य श्रम संगठनों ने रांची विवि गेट से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान 12 सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी की गयी. मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार मांगों को पूरा नहीं कर रही है. मजदूर विरोधी श्रम कानून बनाये जा रहे हैं. हड़ताल का असर बैंक, बीमा, कोयला, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में पड़ेगा.
कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए : मशाल जुलूस में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, अनुबंध, मानदेय, आउटसोर्सिंग व्यवस्था समाप्त करने के साथ ही पूर्व से नियुक्त कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग की. संघ के शंभु महतो, बाबूधन मुर्मू, बिरसा हेम्ब्रोम, सियाशरण शर्मा, कमल किशोर यादव, पंचदेव नारायण, नंदलाल हरिजन, कल्याण होरो ने कहा कि देश में वैश्विक उदारीकरण की नीति लागू होने के बाद से ही मजदूर वर्ग, किसान एवं मध्यम वर्गों पर हमला बढ़ता गया है.
आज संसद और विधानसभा में उदारीकरण के सवाल पर कोई मतभेद नहीं है. यह दर्शाता है कि इन सर्वोच्च संस्था से भी मेहनतकश और छोटे कारोबारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला है. इस मौके पर नवीन चौधरी, रामधार शर्मा, घनश्याम रवानी, जसीम अख्तर आदि मौजूद थे.
सीपीआइ(एमएल), हुल झारखंड क्रांति दल, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन(न्यू) झारखंड, झारखंड लाल झंडा मजदूर यूनियन, कोल माइंस पीस रेटेड वर्कर्स एसोसिएशन और झारखंड(बिहार) कोल माइंस लाल झंडा मजदूर यूनियन ने हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है.
आदिवासी अधिकार मंच ने किया समर्थन : आदिवासी अधिकार मंच ने भी हड़ताल का समर्थन किया है. मंच के प्रफुल्ल लिंडा ने कहा है कि इसमें मजदूरों और श्रमिकों के मुद्दे को शामिल किया गया है.
विरोध में आज व कल काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे पावर इंजीनियर
ऑल इंडिया पावर फेडरेशन ने इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2018 के खिलाफ आठ एवं नौ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसके समर्थन में झारखंड पावर इंजीनियर्स सर्विस एसोसिएशन के लोग भी आठ व नौ जनवरी को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे.
इस बाबत एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी को पत्र भेज कर सूचित कर दिया है. कहा गया है कि सभी अभियंता काला बिल्ला लगाकर उक्त तिथि को अपना विरोध दर्ज करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement