28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काटने के बाद नहीं लगाये जा रहे पौधे

सड़क बनाने के लिए धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं हजारों पेड़ रांची : सड़क बनाने के लिए धड़ल्ले से पेड़ काटे जा रहे हैं. बड़े-बड़े व बेशकीमती वृक्ष कट रहे हैं. सड़क का किनारा वीरान हो रहा है. कोसों दूर जाने के बाद भी छांव नहीं मिल रही है. राज्य के चारों ओर ऐसा […]

सड़क बनाने के लिए धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं हजारों पेड़

रांची : सड़क बनाने के लिए धड़ल्ले से पेड़ काटे जा रहे हैं. बड़े-बड़े व बेशकीमती वृक्ष कट रहे हैं. सड़क का किनारा वीरान हो रहा है. कोसों दूर जाने के बाद भी छांव नहीं मिल रही है. राज्य के चारों ओर ऐसा ही दृश्य दिख रहा है, पर पौधे लगाने के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. जितने पेड़ कट रहे हैं, उतने पौधे लगाये नहीं जा रहे हैं.

राजधानी से लेकर संताल परगना, पलामू, हजारीबाग, सिंहभूम सारे इलाकों में ऐसी स्थिति है. कहीं-कहीं पेड़ लगाने के नाम पर गिने-चुने पौधे लगाये जा रहे हैं. अगर पौधे लग भी रहे हैं, तो बड़ा होने के पहले मर जा रहे हैं. प्रावधान के मुताबिक पेड़ काटने पर दो गुना से अधिक पौधे लगाने हैं. उसका संरक्षण भी करना है, ताकि वे पेड़ का रूप ले सकें.

अफसरों व इंजीनियरों का कहना है कि जहां भी पेड़ लगाने के प्रावधान हैं, वहां लगाये जा रहे हैं. कहीं-कहीं पौधे मर जा रहे हैं. फिर भी नये पौधे लगाये जा रहे हैं. वहीं जहां सड़क किनारे जगह नहीं है, वहां दूसरे जगह पर प्लांटेशन किया जा रहा है. नियम का पालन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें