Advertisement
इटकी : प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान बच्चों में बांटे : शाहदेव
इटकी : प्रखंड में दो वर्षीय डीएलइडी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन किया गया. प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों ने भाग लिया. लक्ष्मी गजेंद्र मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने कहा कि […]
इटकी : प्रखंड में दो वर्षीय डीएलइडी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन किया गया. प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों ने भाग लिया. लक्ष्मी गजेंद्र मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने कहा कि यह केंद्र सरकार की अच्छी योजना है.
इस योजना के तहत काफी कम खर्च व समय में अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षित हो जायेंगे. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान को बच्चों के बीच बांटने का आह्वान किया.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित किये जाने की सरकार की योजना की जानकारी दी. समारोह को केंद्र अधीक्षक कैसर आलम, प्रशिक्षक मो सनाउल्लाह, आशा कुमारी, मो फिरोज व कुमारी शोभा सहित अन्य ने संबोधित किया. प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभव की चर्चा की. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बीइइओ कार्यालय, चचगुरा व तुको स्थित प्रशिक्षण केंद्रों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement