रांची : चेक का क्लोन तैयार कर अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया हरमू शाखा से 9.80 लाख रुपये निकासी का मामला सामने आया है.
Advertisement
रांची : चेक का क्लोन तैयार कर निकाल लिये 9.80 लाख रुपये
रांची : चेक का क्लोन तैयार कर अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया हरमू शाखा से 9.80 लाख रुपये निकासी का मामला सामने आया है. मामले में शनिवार को बैंक प्रबंधक की शिकायत पर अरगोड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. […]
मामले में शनिवार को बैंक प्रबंधक की शिकायत पर अरगोड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी के अनुसार पटना के एक खाताधारी रॉबिन जॉन ने बैंक में शिकायत की थी कि उनके एकाउंट से किसी अनजान व्यक्ति ने विभिन्न चेक के जरिये 9.80 लाख रुपये की निकासी कर ली है.
जांच करने पर बैंक अधिकारियों को पता चला कि बबलू कुजूर करमटोली निवासी ने चेक के जरिये रुपये ट्रांसफर करवाया है. चेक पर रॉबिन जॉन के हस्ताक्षर भी हैं, जबकि रॉबिन जॉन ने बताया कि मूल चेक उनके पास ही है.
प्राथमिकी के अनुसार बैंक अधिकारियों को संदेह है कि बबलू कुजूर ने अन्य लोगों के सहयोग से चेक का क्लोन तैयार कर रुपये की निकासी की है. बैंक अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस को यह भी बताया है कि जिस एकाउंट में रुपये ट्रांसफर हुए हैं उस एकाउंट से तीन लाख से कुछ अधिक रुपये फ्रीज किये जा चुके हैं. जबकि शेष रुपये की निकासी एकाउंट से हो चुकी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement