17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते : आरडीडीइ

पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया रिटायर्ड शिक्षकों को दिया गया सेवानिवृत्ति का लाभ रांची : वीएसवी उच्च विद्यालय निवारणपुर में बुधवार को पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया. उन्हें सेवानिवृत्ति लाभ भी दिया गया. मुख्य अतिथि दक्षिणी […]

पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रिटायर्ड शिक्षकों को दिया गया सेवानिवृत्ति का लाभ
रांची : वीएसवी उच्च विद्यालय निवारणपुर में बुधवार को पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया. उन्हें सेवानिवृत्ति लाभ भी दिया गया.
मुख्य अतिथि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आरडीडीइ अशोक कुमार शर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षक शंभु प्रसाद, अरविंद मिश्र व अनिमा पांडेय को सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किया.
आरडीडीइ श्री शर्मा ने कहा कि गुरु कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. वे आजीवन गुरु रहते हैं. उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों से आग्रह किया है कि सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षा का अलख जगाने में अपना योगदान दें.
कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय रांची व झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में किया गया था. कार्यक्रम के संयोजक गंगा प्रसाद यादव ने पेंशन आपके द्वार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री कालीनाथ झा, श्वेता वर्मा, डॉ दीपचंद कश्यप, बच्चू प्रसाद, अमरनाथ झा, राजेश कुमार, सुशील कुमार, नरेंद्र यादव, संजय कुमार आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें