Advertisement
रातू : अमार अंसारी हत्याकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार
रातू : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अमार अंसारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में तौकिर खान, छोटू खान और इसराफिल उर्फ राज शामिल हैं. इनके पास से मृतक की सुपर स्पलेंडर बाइक (जेएच 01आर 1745), कांड में प्रयुक्त मारुति वैन (बीआर 14ई 4412), स्कूटी (जेएच […]
रातू : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अमार अंसारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में तौकिर खान, छोटू खान और इसराफिल उर्फ राज शामिल हैं.
इनके पास से मृतक की सुपर स्पलेंडर बाइक (जेएच 01आर 1745), कांड में प्रयुक्त मारुति वैन (बीआर 14ई 4412), स्कूटी (जेएच 01 डीई 9303), आदि बरामद किये गये हैं. रातू थाना में पत्रकारों को ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 30 दिसंबर की सुबह अमार अंसारी का रिंग रोड स्थित फुटकल टोली से पुलिस ने शव बरामद किया था. इस मामले में उसके पिता निजाम अंसारी के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
अमार की हत्या आपसी रंजिश में की गयी है. 29 दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे इसराफिल उर्फ राज के चापु टोली स्थित निर्माणाधीन मकान में अमार अंसारी की हत्या कर शव को मारुति वैन में लाद कर रिंग रोड के पास फेंक दिया गया.
किसी को हत्या के बारे में पता नहीं चले, इसके लिए मारुति वैन को स्कूटी से स्कॉट किया जा रहा था. तीनों आरोपियों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर मृतक की बाइक, हत्या में प्रयुक्त सामान, मारुति वैन व स्कूटी बरामद की गयी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने निर्माणाधीन मकान को धोकर प्लास्टर कर दिया था.
एफएसएल की टीम ने मंगलवार को प्लास्टर उखाड़ कर साक्ष्य जुटाया. इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी व मृतक का अपराधिक इतिहास रहा है. छोटू खान ओरमांझी से लूट, पिठोरिया से डकैती तथा इसराफिल गुमला थाना से मानव तस्करी मामले में जेल जा चुका है. अपराधियों को पकड़ने में विजय कुमार सिंह पुलिस उपाध्यक्ष (मु.) द्वितीय रांची, रातू थाना प्रभारी मनोज कुमार राय व पुलिस टीम शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement