Advertisement
झारखंड में सक्रिय हैं तीन राज्यों के 341 नये नक्सली और उग्रवादी
अमन तिवारी पूर्व में गिरफ्तार नक्सलियों व उग्रवादियों के बयान पर तैयार की गयी सूची रांची : झारखंड पुलिस ने पहली बार राज्य में सक्रिय या झारखंड से लिंक रखने वाले 341 नये नक्सलियों और उग्रवादियों का डाटाबेस तैयार किया है, जिनका सत्यापन अभी तक नहीं हो पाया है. पुलिस द्वारा तैयार डाटबेस में झारखंड, […]
अमन तिवारी
पूर्व में गिरफ्तार नक्सलियों व उग्रवादियों के बयान पर तैयार की गयी सूची
रांची : झारखंड पुलिस ने पहली बार राज्य में सक्रिय या झारखंड से लिंक रखने वाले 341 नये नक्सलियों और उग्रवादियों का डाटाबेस तैयार किया है, जिनका सत्यापन अभी तक नहीं हो पाया है. पुलिस द्वारा तैयार डाटबेस में झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के नाम शामिल हैं.
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को नक्सलियों की सूची भेज कर उनके सत्यापन का निर्देश दिया है. जिलों के एसपी को यह भी टारगेट दिया गया है कि संबंधित नक्सली और उग्रवादी के खिलाफ अगर केस दर्ज है, तो उसके बारे में जानकारी एकत्र की जाये.
केस में अगर किसी नक्सली या उग्रवादी के खिलाफ इश्तेहार या कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी, तो उसके बारे में जानकारी दें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह डाटाबेस पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के निर्देश पर तैयार किया गया है. डाटाबेस पूर्व में गिरफ्तार नक्सलियों और उग्रवादियों द्वारा दिये गये बयान के आधार पर तैयार किया गया है.
क्योंकि पूर्व में कुछ ऐसे मामले भी सामने आये हैं, जब किसी नये नक्सली या उग्रवादी का नाम सामने आने पर सत्यापन नहीं होने की स्थिति में उसे असत्यापित दिखाते हुए न्यायालय में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित कर दिया जाता था. इसका यह नुकसान होता था सत्यापन नहीं होने की स्थिति में नक्सली कार्रवाई से बच जाते थे. लेकिन अब इसकी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से होगी.
सूची में झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के प्रमुख नक्सलियों और उग्रवादियों के नाम
विजय यादव, बिरसेन गंझू, संजय मुंडा, राजेश उरांव, शिव नारायण, आदित्य खेरवार, निर्मला उर्फ जूली जी, गुदन सिंह, करण यादव, हेमंत उरांव, विशाल उरांव, उपेंद्र जी, संतोष परहिया, सुभाष सिंह, राकेश उरांव, देव बड़ाइक, जगन्नाथ लोहरा, अनूप सुरीन, अमित सुरीन, सुखू टोपनो, बादल लोहरा, तिलक साहू, नेपाली, भगत सिंह, अनिसोत, जरेगा, बैजनाथ, ज्योतषना, फुलेश्वर गंझू, सोमर सिंह खैरवार, विनोद सिंह, जीदन उरांव, अमित उरांव, सत्येंद्र लोहरा, राम नारायण भुईया, राजाेमत अंसारी, इश्तेहार अंसारी, भरत जी उर्फ भुवनेश्वर, अजीत गंझू, तलसी गंझू, प्रेश मुंडा, बहामुनि, पंकज, दीपक, शिव, सरस्वती, रंजीत, नीलू, नीलमुनि, स्वधीन राय, अनिल मांझी, महेश मांझी, रंजु मांझी, बबीता, देवान मांझी, शनिचर मांझी, गांगुली मांझी, सूरज मांझी, सुखदेव मांझी, रोमेन मुंडा, चम्पा, हेमंती, सुमन, सीतू, ताला, सिगेश्वर, फ्रांसिस, छोटेलाल, बिनोद यादव, अमर कांत, सूरज करमाली, सोनाधन बास्की, मिसिर मुर्मू, बाबूधन टुडू, बाबूजन सोरेन, निशी मुर्मू, सीमा, संताेष, सुभाष, बैजनाथ, गणेश, सुखलाल, बाबूलाल, अमरेश, लालदीप, सिपाही के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों के कई नक्सली और उग्रवादियों के नाम शामिल हैं.
अधिकांश उग्रवादी और नक्सली भाकपा माओवादी, पीएलएफआइ, टीपीसी, जेजेएमपी संगठन से जुड़े हैं. वहीं, दूसरी ओर सूची में बालेश्वर उर्फ मुखिया, हुटकु, उज्ज्वल उर्फ बिपीन, बहादुर, बीरू संथाल, विष्णु, सुकरा मुंडा, सूकर मुंडा, युवराज यादव, प्रमोद शर्मा, गुड्डू शर्मा, संजय शर्मा, कमलेश शर्मा, उत्तम कुमार, राजेश पासवान, तनिक यादव, सत्येंद्र शर्मा, धर्मेंद्र यादव, मंदीप, अखिलेश, भोला, संतोष, महेश, गोरा यादव, गौरी उर्फ पुष्पा, ललिया, रीता, सोनू, विकास, ममता, बबीता, कविता, अनिल, सिकंदर सहित कई उग्रवादियों और नक्सलियों के नाम शामिल हैं. सूची में छत्तीसगढ़ के नक्सली जिनका झारखंड के नक्सलियों से लिंक रहा है या वे झारखंड में सक्रिय रहे हैं.
उनमें छत्तीसगढ़ के समीर, सोहन, संदीप, रोहित, रजनी, अश्विनी, अनुज, जयमान, सिलास तिर्की, रितिक और कुछ अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement