रांची : भाजयुमो ने राज्यभर में सदस्यता अभियान चला कर डेढ़ लाख सदस्य बनाये है. अभियान पंचायत, मंडल से लेकर बूथ स्तर पर चलाये गये. प्रत्येक बूथ पर 25 सदस्य बनाये गये़ भाजयुमो के मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने बताया कि अलग-अलग हिस्से में शिविर लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. रविवार को पिस्का मोड़ में संगठन की ओर से सदस्यता अभियान के लिए शिविर लगाया गया.
पार्टी नेता व राज्य सरकार में मंत्री सीपी सिंह, सांसद महेश पोद्दार, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार सहित कई नेताओं ने युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराया. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारत के युवाओं की आस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है़ं 70 सालों में कांग्रेस ने युवाओं के साथ धोखा किया है. सत्ता में रहते हुए देश को लूटने में लगे रहे.
सत्ता में रहते अगर युवाओं के लिए ठोस नीति बनायी गयी होती, तो युवाओं की यह समस्या नहीं रहती. वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार सरकार युवाओं को केंद्र में रख कर नीतियां बना रही है. अभियान में भाजयुमो नेता सत्यनारायण सिंह, राकेश चौधरी, सुबेश पांडेय, राजीव रंजन मिंटू, उमाकांत ओझा, बैजू सोनी, अमरनाथ झा, रवीश सुप्रभात, अभिषेक सिंह, रोमित राज, रजनी आनंद, राकेश सिंह, रंजीत नाथ शाहदेव सहित कई लोग शामिल हुए़