13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हो : कई विभागों ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

चान्हो : जागरुकता व जानकारी ही जनता का सबसे बड़ा धन है. इसके अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के काफी लोग आज भी सरकार की कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. उक्त बातें गुरुवार को ओपा मैदान में प्रखंड प्रशासन द्वारा आयोजित मेला प्रदर्शनी सह जागरुकता कार्यक्रम में अतिथियों ने कही. कार्यक्रम का उद्घाटन […]

चान्हो : जागरुकता व जानकारी ही जनता का सबसे बड़ा धन है. इसके अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के काफी लोग आज भी सरकार की कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. उक्त बातें गुरुवार को ओपा मैदान में प्रखंड प्रशासन द्वारा आयोजित मेला प्रदर्शनी सह जागरुकता कार्यक्रम में अतिथियों ने कही.
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ मिश्रा, उपप्रमुख चंदन गुप्ता, बीडीओ पायल राज, सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी सह मेला का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी देना है. साथ ही उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक भी करना है.
जिला 20 सूत्री सदस्य शफीक अंसारी, जिप सदस्य हेमलता उरांव, प्रमुख भोला उरांव सहित अन्य ने विचार व्यक्त किये. मेला में चान्हो पुलिस, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आवास योजना, समाज कल्याण विभाग, कृषि औद्योगिक विकास प्रबंधन अभिकरण, जेएसपीएलएस, 14वें वित्त, प्रखंड साक्षरता समिति, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान भारत योजना की ओर से प्रदर्शनी लगायी गयी थी.
मौके पर जिप सदस्य बबीता देवी, भाजपा की सोनी तबस्सुम, रमेश प्रसाद, अजीत सिंह, लवनाथ शाही, कैलाश गुप्ता, मुखिया बासोमनी देवी, निधिया उरांव, अनिल भगत, दुखना उरांव आदि मौजूद थे.
प्रदर्शनी में शामिल नहीं हो सके विधायक व उपायुक्त : मेला में स्थानीय विधायक के साथ रांची के उपायुक्त व उपविकास आयुक्त के साथ जिला के कई अन्य पदाधिकारियों के शामिल होने का प्रचार-प्रसार किया गया था. उनकी अनुपस्थिति को लेकर बताया गया कि विधानसभा के सत्र चलने के कारण वे यहां नहीं आ सके.
परिसंपत्ति का वितरण किया गया : मेला प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 150 लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर व चूल्हा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 525 गोल्डेन कार्ड व स्वच्छ भारत मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 25 हैंडवाश यूनिट का भी वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें