रांची: धनबाद स्थित माइंस एरिया डेवलपमेंट अथोरिटी (माडा) का मैन पॉवर कम किया जायेगा. माडा में कार्यरत 1650 कर्मचारियों की संख्या को घटा कर 500 तक किया जायेगा. कर्मचारियों की संख्या कम करने के लिए उनको वीआरएस दिया जायेगा.
साथ ही कर्मचारियों को अन्यत्र निकायों में भी पदस्थापित किया जायेगा. राज्य सरकार ने माडा को फाइनांशियल रिस्ट्रक्चरिंग का प्रस्ताव तैयार कराने के लिए कहा है. प्रस्ताव आइआइएम या अन्य विशेषज्ञों की सहायता से तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि माडा के 60 कर्मचारियों ने अन्यत्र निकायों में जाकर काम करने की इच्छा जतायी है. उन कर्मचारियों को अन्यत्र निकायों में भेजने के लिए कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही मामले को कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि माडा के 54 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है. उन कर्मचारियों को वीआरएस प्रदान करने पर सहमति बन गयी है. हालांकि वीआरएस का लाभ देने के लिए बैंक के मदद की जरूरत पड़ेगी. माडा को बैंक में कैश क्रेडिट कमोडिटी के तहत लाभ दिलाने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि माडा के 1650 कर्मचारियों में से 1100 को एसीपी और छठे वेतन पुनरीक्षण का लाभ मिल चुका है. शेष कर्मचारियों को भी छठा वेतनमान और एसीपी का लाभ देने की कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही उनको लाभ मिल जायेगा.