Advertisement
स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में रांची 15वें स्थान पर
नीति आयोग के पैमानों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने करायी सभी जिलों की रैंकिंग लोहरदगा सबसे बेहतर व गिरिडीह सबसे बदतर जिला संजय रांची : स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाअों व संरचना सहित नीति आयोग के अन्य पैमाने पर सभी जिलों की रैंकिंग की है. स्वास्थ्य सचिव नितिन […]
नीति आयोग के पैमानों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने करायी सभी जिलों की रैंकिंग
लोहरदगा सबसे बेहतर व गिरिडीह सबसे बदतर जिला
संजय
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाअों व संरचना सहित नीति आयोग के अन्य पैमाने पर सभी जिलों की रैंकिंग की है.
स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के निर्देश पर आंकड़े इकट्ठे कर की गयी इस रैंकिंग में राजधानी रांची की हालत पस्त लगती है. नवंबर माह के लिए हुई इस रैंकिंग में कुल 24 जिलों में रांची को 15वां स्थान मिला है. रैंकिंग में लोहरदगा सबसे बेहतर तथा गिरिडीह सबसे बदतर जिला है. पू.सिंहभूम व धनबाद जैसे अन्य बड़े जिलों की हालत तो रांची से भी खराब है.
दरअसल नीति आयोग ने विभिन्न मैट्रिक्स (पैमाने) के अाधार पर सरकारी अस्पतालों की अॉनलाइन ट्रैकिंग संबंधी एक गाइडलाइन बनायी है.
इसमें मुख्यत: प्राइमरी (पीएचसी व सीएचसी) व सेकेंडरी (जिला अस्पतालों) अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं, अाधारभूत संरचना, मैन पावर, उपकरण, जिला अस्पतालों में लैब, बेड की सुविधा व उपलब्धता, अॉपरेशन थियेटर, दवाअों की सूची व उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाअों की गुणवत्ता, मरीजों की देखभाल, संक्रमण नियंत्रण व साफ-साफाई, अोपीडी प्रति डॉक्टर, ब्लड बैंक रिप्लेसमेंट रेट तथा रोगी कल्याण समिति व हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी जैसे पैमानों के अलावा हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआइएस) का सहारा लेकर जिलों की रैंकिंग करने की बात है.
इसी आधार पर विभाग ने यह रैंकिंग करायी. आमतौर पर रांची को स्वास्थ्य सुविधाअों के मामले में अन्य जिलों से बेहतर माना जाता रहा है, पर इस रैंकिंग ने राजधानी की पोल खोल दी है. विभिन्न स्वास्थ्य पैमाने के आधार पर इसका कंपोजिट इंडेक्स 43.40 है. यहां सभी जिलों की रैंकिंग दी जा रही है.
राज्य के सभी जिलों की रैंकिंग
जिला रैंक कंपोजिट इंडेक्स
लोहरदगा 01 64.94
खूंटी 02 58.36
सिमडेगा 03 57.68
कोडरमा 04 56.71
पलामू 05 56.21
गुमला 06 55.37
लातेहार 07 53.22
दुमका 08 51.38
जिला रैंक कंपोजिट इंडेक्स
गोड्डा 09 50.78
साहेबगंज 10 50.67
पू.सिंहभूम 11 49.89
सरायकेला 12 48.84
रामगढ़ 13 48.51
देवघर 14 47.59
रांची 15 43.40
जामताड़ा 16 43.37
जिला रैंक कंपोजिट इंडेक्स
गढ़वा 17 41.67
बोकारो 18 39.98
हजारीबाग 19 39.55
चतरा 20 39.13
पाकुड़ 21 36.79
प.सिंहभूम 22 36.30
धनबाद 23 34.43
गिरिडीह 24 32.01
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement