Advertisement
रांची : सदन ने दिवंगत विभूतियों और शहीदों को किया याद
रांची : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगत विभूतियों व शहीदों की याद में शोक प्रस्ताव लाया गया. दो मिनट का मौन रख इनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि विगत सत्र से अब तक की […]
रांची : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगत विभूतियों व शहीदों की याद में शोक प्रस्ताव लाया गया. दो मिनट का मौन रख इनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि विगत सत्र से अब तक की अवधि में कई महत्वपूर्ण राजनेता, साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी रुखसत हो गये.
इनके साथ देश की सेवा में तत्पर सैन्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी शहीद हुए. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, पूर्व राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि, केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार समेत मदन लाल खुराना, नारायण दत्त तिवारी आदि शामिल हैं.
इनके अलावा पूर्व सांसद कमला कुमारी, पूर्व विधायक देवदयाल कुशवाहा, पूर्व सांसद बटेश्वर हेंब्रम, पूर्व केंद्रीय मंत्री रजिंदर कुमार धवन, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य श्यामा चरण तुबिद, पूर्व विधायक शम्सुद्दीन खान, पूर्व विधायक जोगेश्वर हाजरा, पूर्व विधायक रामरूप राय, पूर्व विधायक फैयाज भागलपुरी, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सीके जाफर शरीफ, पूर्व विधायक व सांसद भोला सिंह, पूर्व रास सदस्य कुलदीप नैयर, गोपाल दास नीरज, वरिष्ठ लेखक बीएस नायपाल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर, दिसंबर जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज समेत सीमा सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए हैं. सदन दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement