24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसरा : स्व कार्तिक उरांव को जीवन गौरव सम्मान

मेसरा : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संस्थापक व पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व कार्तिक उरांव को महाराष्ट्र में जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. इसे प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय सदस्य व झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बिरसा उरांव ने प्राप्त किया. महाराष्ट्र के आदिवासी युवा विकास परिषद की […]

मेसरा : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संस्थापक व पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व कार्तिक उरांव को महाराष्ट्र में जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है.
इसे प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय सदस्य व झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बिरसा उरांव ने प्राप्त किया. महाराष्ट्र के आदिवासी युवा विकास परिषद की ओर से 21 दिसंबर को मोथै मार्ग स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजी डामोड ने की .
उद्घाटन कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मधुकर पिचड ने किया. महासम्मेलन में आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व राजनैतिक विषय पर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री शिवाजी मोघे, बसंत पुरके, सांसद फगन सिंग कुलस्ते, हरिश्चंद्र चौहान, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के स्थान पर डॉ बिरसा उरांव (रांची), बिरसा तिर्की (प. बंगाल), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर लाल बोडाल (राजस्थान), पूर्व मंत्री अरविंद नेताम (छत्तीसगढ़), विनायक तुमराम, नरेंद्र पोयाम, मुंबई के कामगार आयुक्त डॉ नामदेव किरजान, राजकुमार (आगरा), डॉ एके मैत्री (कर्नाटक), उर्मिला सिंह मकवा (छत्तीसगढ़) ने अपनी बातें रखी.
अादिवासियों को एकजुट होना होगा : डॉ बिरसा उरांव : प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बिरसा उरांव ने कहा कि देश के आदिवासियों को एकजुट होना होगा.
वर्तमान समय में जनजातियों की संख्या में भारी गिरावट आयी है. जल, जंगल व जमीन उनके हाथों से निकलती जा रही है. औद्योगिकीकरण की होड़ में मजदूर, रेजा व दाई बनकर रह जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. डॉ उरांव ने झारखंड के मसीहा कार्तिक उरांव के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें