28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में होनेवाली पहली ओपेन हार्ट सर्जरी में मदद करेंगे देश के बड़े सर्जन

रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को कार्डियोलॉजी व कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग का निरीक्षण किया. वे कार्डियोलॉजी ओपीडी, कैथलैब, आइसीयू में गये. इसके बाद उन्होंने सीटीवीएस के विभागाध्यक्ष डॉ अंशुल कुमार के साथ सीटीवीएस के माॅड्यूलर ओटी और आइसीयू का भी जायजा लिया. डॉ सिंह ने कहा कि […]

रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को कार्डियोलॉजी व कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग का निरीक्षण किया. वे कार्डियोलॉजी ओपीडी, कैथलैब, आइसीयू में गये. इसके बाद उन्होंने सीटीवीएस के विभागाध्यक्ष डॉ अंशुल कुमार के साथ सीटीवीएस के माॅड्यूलर ओटी और आइसीयू का भी जायजा लिया. डॉ सिंह ने कहा कि तय सीमा के अंदर काम नहीं हुआ है, जिससे ओपेन हार्ट सर्जरी शुरू नहीं हो पायी है. डॉ अंशुल को उन्होंने आश्वस्त किया कि पहली सर्जरी में देश के बड़े कार्डियेक सर्जन की टीम को बुलायेंगे. आपको कुछ दिन तक एक्सपर्ट टीम का सहयोग मिलेगा. आपको दक्ष होने का पूरा मौका मिलेगा.
अमृत योजना से दूर की जायेगी रिम्स में इंप्लांट की समस्या
रांची : रिम्स में मरीजों को इंप्लांट मुहैया कराने में आ रही समस्या के निदान के लिए रिम्स प्रबंधन अमृत योजना का सहारा लेगा. याेजना के तहत इंप्लांट तैयार करनेवाली एजेंसी काे इस योजना से जोड़ा जायेगा. एजेंसी का चयन करने लेने के बाद रिम्स उनसे रेट काॅन्ट्रेक्ट करेगा.
इससे उपकरणों की खरीदारी में देरी नहीं होगी अौर मरीजों का समय पर समुचित इलाज हो जायेगा. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को इंप्लांट मुहैया कराने में परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी है, इसलिए समस्या के स्थायी निदान का प्रयास किया जा रहा है. रिम्स की चिह्नित एजेंसी व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें