Advertisement
रांची : पूजा सिंह को आइसीआरडब्ल्यू एशिया मीडिया अवार्ड दिया गया
रांची : प्रभात खबर की वरीय संवाददाता पूजा सिंह को आइसीआरडब्ल्यू (इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वूमेन) एशिया मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड 12 दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया. यह अवार्ड बाल अधिकार और लिंग समानता पर की गयी रिपोर्टिंग के लिए मिला है. प्रसिद्ध पत्रकार, […]
रांची : प्रभात खबर की वरीय संवाददाता पूजा सिंह को आइसीआरडब्ल्यू (इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वूमेन) एशिया मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड 12 दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया.
यह अवार्ड बाल अधिकार और लिंग समानता पर की गयी रिपोर्टिंग के लिए मिला है. प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक और फिल्म निर्माता परंजाॅय गुहा ठाकुरता ने पूजा सिंह को सम्मानित किया़ मालूम हो कि आइसीआरडब्ल्यू और नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया (एनएफआइ) की ओर से बाल अधिकार और लिंग समानता पर वर्कशॉप आयोजित की गयी थी़ देश भर से जुटे विशेषज्ञों ने बाल अधिकार और लिंग समानता पर अहम जानकारी दी़ इस विषय पर मीडिया में हो रही रिपोर्टिंग पर खास चर्चा की गयी़
ये थे मौजूद : वर्कशॉप में द वायर की पब्लिक एडिटर पामेला फिलिपोज, आइआइएमसी, नयी दिल्ली के प्रोफेसर आनंद प्रधान, ट्रेनिंग्स कोरस्टोन की निदेशक नंदिता भाटला, एनएफआइ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जसाेधरा दासगुप्ता, अंजु पांडेय, आइसीआरडब्ल्यू की डिप्टी रीजनल निदेशक शुभलक्ष्मी नंदी, आइसीआरडब्ल्यू के चीफ ऑपरेटिंग अफसर अमाजीत मुखर्जी और दालिया सेब्सटेन आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement