27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेंटेनेंस के नाम पर घंटों काटी जा रही है बिजली, राजधानी के उपभोक्ता परेशान, जानें क्या है उत्पादन की स्थिति

कई इलाकों में बिछायी जा रही नयी लाइन, बमुश्किल चार-पांच घंटे ही मिल रही बिजली रांची : राजधानी रांची में पिछले शनिवार से ही बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं. हर दिन शहर के बड़े हिस्से में पांच से छह घंटे तक बिजली काटी जा रही है. जहां मरम्मत के नाम पर बिजली […]

कई इलाकों में बिछायी जा रही नयी लाइन, बमुश्किल चार-पांच घंटे ही मिल रही बिजली
रांची : राजधानी रांची में पिछले शनिवार से ही बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं. हर दिन शहर के बड़े हिस्से में पांच से छह घंटे तक बिजली काटी जा रही है. जहां मरम्मत के नाम पर बिजली काटी जा रही है, वहां भी देर शाम तक बिजली बंद रह रही है. इसके अलावा लोड शेडिंग अलग से की जा रही है.
सुबह से ही बिजली कटौती के कारण लोगों को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है. वहीं, घर के अन्य जरूरी काम काज बाधित हो जा रहे हैं.
इससे स्कूल-कॉलेज जानेवाले विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को को भी दिक्कत हो रही है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को हटिया, नामकुम और कांके ग्रिड से कम बिजली मिलने के कारण सभी सब स्टेशनों को बाधित बिजली दी गयी. मेकन सब स्टेशन के परासटोली फीडर से सुबह 9:35 बजे से 10:05 बजे तक, बिरसा फीडर से सुबह 10:15 बजे से 11:10 बजे तक और अल्कापुरी फीडर से दिन के 11:05 बजे से दोपहर 12.10 बजे तक बिजली नहीं मिली.
वहीं, अपर बाजार, हरमू रोड, कांके रोड, मोरहाबादी, बरियातू, कचहरी सहित अन्य बड़े इलाके को भी कई दिनों से अनियमित बिजली मिल रही है. कांके सब स्टेशन से जुड़े इलाकों का भी बुरा हाल है. लालपुर, हरमू, अरगोड़ा, पुंदाग, पॉलिटेक्निक, कोकर ग्रामीण, कोकर शहरी, एयरपोर्ट, विकास, नामकुम, चुटिया, टाटीसिल्वे सहित अन्य सब स्टेशनों से जुड़े उपभोक्ताओं ने भी बाधित रूप से बिजली मिलने की शिकायत की है. यही हाल रातू, काठीटांड, दलादली, ब्लॉक चौक सहित अन्य इलाकों का भी रहा.
शिड्यूल का नहीं होता पालन
चेशायर होम रोड, रानी बगान और आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस के लिए सुबह 10 बजे बिजली कटनी थी. जबकि रात में भी इस इलाके में लगातार बिजली का आना जाना लगा रहा. सुबह सात बजे से ही बिजली काट दी गयी. 9:30 बजे बिजली दी गयी. फिर सुबह 10 बजे काट दी गयी और चार बजे की जगह पांच बजे बिजली आयी.
239 मेगावाट की राज्यभर में लोड शेडिंग
राज्यभर में गुरुवार को 239 मेगावाट की लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी. जिसके कारण रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा समेत संथाल-परगना के इलाकों में भी दिन भर लोड शेडिंग होती है. शाम छह बजे सिकिदिरी हाइडल को चालू किया गया तब रांची को थोड़ी राहत मिली.
क्या है उत्पादन की स्थिति
टीवीएनएल : यूनिट दो 203 मेगावाट, यूनिट एक से जीरो
सिकिदिरी : 123 मेगावाट (शाम छह बजे के बाद से)
सीपीपी : 14 मेगावाट
इनलैंड पावर : 53 मेगावाट
झारखंड की कुल अपनी बिजली : 393 मेगावाट
सेंट्रल एलोकेशन : 462 मेगावाट
आधुनिक : 103 मेगावाट
एसइआर : 44 मेगावाट
एमपीएसइबी : 76 मेगावाट
कुल बिजली की उपलब्धता : 995 मेगावाट
बिजली की मांग : 1265 मेगावा
ओवर ड्राॅ बिजली : 31 मेगावाट
लोड शेडिंग : 239 मेगावाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें