Advertisement
रांची : रिम्स परिसर से अवैध पार्किंग तत्काल हटायें, वरना करायी जायेगी प्राथमिकी
रांची : रिम्स इमरजेंसी के सामने अवैध तरीके से बनायी गयी पार्किंग पर रिम्स प्रबंधन सख्त हो गया है. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह और अधीक्षक डाॅ विवेक कश्यप ने बरियातू थाना के साथ बुधवार को बैठक की. निदेशक ने कहा कि रिम्स की जमीन सरकारी है, जिसका उपयोग नियमानुसार ही किया जा सकता है. […]
रांची : रिम्स इमरजेंसी के सामने अवैध तरीके से बनायी गयी पार्किंग पर रिम्स प्रबंधन सख्त हो गया है. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह और अधीक्षक डाॅ विवेक कश्यप ने बरियातू थाना के साथ बुधवार को बैठक की.
निदेशक ने कहा कि रिम्स की जमीन सरकारी है, जिसका उपयोग नियमानुसार ही किया जा सकता है. पार्किंग को शुरू करने के लिए रिम्स प्रबंधन से लिखित स्वीकृति जरूरी है. बिना सूचना के अगर पार्किंग शुरू की गयी है, तो प्रबंधन ऐसे लोगों पर प्राथमिकी करा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर पार्किंग को शुरू करने की जरूरत होगी, तो रांची नगर निगम के माध्यम से पार्किंग लगायी जायेगी.
गौरतलब है कि इमरजेंसी के सामने खाली स्थान पर कुछ लोगों ने बांस-बल्ली से घेर कर पार्किंग बना दी थी और यहां गाड़ी खड़ी करनेवालों से मनमाना शुल्क वसूल रहे थे. वहीं, पार्किंग पर्ची के नाम पर पेट्राेल की पर्ची थमायी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement