Advertisement
अनगड़ा : सड़क दुर्घटना में सीआइटी के दो छात्रों की हुई मौत
अनगड़ा : अनगड़ा स्थित हुंडरू फॉल मार्ग पर महेशपुर बूढ़ा महादेव मंदिर के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सीआइटी टाटीसिल्वे के इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र अर्जुन बिरोली व राहुल राज तिग्गा बुधवार को कॉलेज में क्लास करने के बाद बाइक (जेएच 01 […]
अनगड़ा : अनगड़ा स्थित हुंडरू फॉल मार्ग पर महेशपुर बूढ़ा महादेव मंदिर के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सीआइटी टाटीसिल्वे के इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र अर्जुन बिरोली व राहुल राज तिग्गा बुधवार को कॉलेज में क्लास करने के बाद बाइक (जेएच 01 सीटी 7539) से हुंडरू फॉल घूमने गये थे. शाम में वापसी के क्रम में तेज रफ्तार होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पुलिया के गार्डवाल से टकरा गयी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गये. इस घटना में मौके पर ही अर्जुन बिरोली की मौत हो गयी.
घटना में गंभीर रूप से घायल राहुल राज तिग्गा को एंबुलेंस से रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. अर्जुन बिरोली मूल रूप से चाईबासा का रहनेवाला था. उसके पिता हल्दिया बंगाल में कार्यरत हैं. वह कोकर स्थित एक लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहा था. राहुल राज तिग्गा चुनुवा टोली, बिरसा चौक रांची का निवासी बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हेलमेट नहीं होने के कारण छात्रों की मौत हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर सीआइटी के छात्र रिम्स व अनगड़ा थाना पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement