Advertisement
रांची : घाघरा में युवक की हत्या शव की नहीं हुई शिनाख्त
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा में सड़क किनारे से पुलिस ने रविवार की सुबह एक व्यक्ति (35 वर्ष) का शव बरामद किया है. उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्से में जख्म के निशान हैं. इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा में सड़क किनारे से पुलिस ने रविवार की सुबह एक व्यक्ति (35 वर्ष) का शव बरामद किया है. उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्से में जख्म के निशान हैं. इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला किया गया है. उसके साथ मारपीट भी की गयी है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को आशंका है कि घटना शनिवार की रात हुई होगी. डोरंडा थाना की पुलिस ने शव की पहचान के लिए शव की तस्वीर दूसरे थाना की पुलिस को भेजी है. मामले में एेसे लोगों के बारे जानकारी देने को कहा है, जिनके लापता होने की सूचना थाना को मिली है, ताकि उनके परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करायी जा सके. पुलिस के अनुसार, शव को देखने से आरंभिक रूप से यह बात सामने आयी है कि उसकी हत्या हुई है. उसके कान के नीचे एक छेद का भी निशान है.
पुलिस को आशंका है कि कहीं उसे गोली तो नहीं मारी गयी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस को इस बिंदु पर भी आशंका है कि कहीं वाहन के धक्के से तो मौत नहीं हुई है. विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में गोली चलने जैसी एक आवाज हुई थी, लेकिन किसी के चिल्लाने की आवाज नहीं आयी. काफी अंधेरा होने के कारण स्थानीय लोगों को कुछ दिखा नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement